लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / crime /

ओड‍िशा में लड़की पर तेजाब फेंकने वाला मुख्‍य आरोपी चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे, एसिड बेचने वाला भी दबोचा, अब तक 7 ग‍िरफ्तार

ओड‍िशा में लड़की पर तेजाब फेंकने वाला मुख्‍य आरोपी चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे, एसिड बेचने वाला भी दबोचा, अब तक 7 ग‍िरफ्तार

Odisha Acid Attack Incident: एसपी सागर‍िका नाथ के मुताब‍िक घटना 20 फरवरी की है. एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था. इस घटना की पीड़‍िता को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. लेक‍िन उसकी घटना के 6 द‍िन बाद ही मौत हो गई थी. इस मामले के मुख्‍य आरोपी ज‍िसका नाम चंदन राणा है, को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. तेजाब बेचने वाले को भी पुल‍िस ने धरदबोचा है. इस मामले में अब तक 7 लोगों की ग‍िरफ्तारी हो चुकी है.

ज‍िला पुल‍िस ने मुख्‍य आरोपी के साथ तेजाब बेचने वाले को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. (Photo-ANI)

ज‍िला पुल‍िस ने मुख्‍य आरोपी के साथ तेजाब बेचने वाले को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. (Photo-ANI)

हाइलाइट्स

20 फरवरी को एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला आया था सामने
घटना के छह द‍िन बाद ही इलाज के दौरान पीड़‍िता की हो गई थी मौत

भुवनेश्‍वर. देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में एस‍िड (Acid Attack) की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला ओड‍िशा (Odisha) के बालासोर का सामने आया है जहां एस‍िड पीड़‍िता की छह द‍िन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में ज‍िला पुल‍िस ने मुख्‍य आरोपी के साथ तेजाब बेचने वाले को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.

बालासोर एसपी सागर‍िका नाथ के मुताब‍िक घटना 20 फरवरी की है. एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था. इस घटना की पीड़‍िता को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. लेक‍िन उसकी घटना के 6 द‍िन बाद ही मौत हो गई थी. एसपी का कहना है क‍ि इस मामले के मुख्‍य आरोपी ज‍िसका नाम चंदन राणा है, को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. इसके अलावा तेजाब बेचने वाले को भी पुल‍िस ने धरदबोचा है. पुल‍िस के मुताब‍िक इस मामले में अब तक 7 लोगों की ग‍िरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें- Delhi Acid Attack: 1 महीने पहले टूटी थी लड़की से दोस्ती, सबक सिखाने के लिए ऑनलाइन खरीदा तेजाब

बताते चलें क‍ि ओडिशा में 7 फरवरी को भी एस‍िड अटैक का एक मामला सामने आया था. अरडा पंचायत हाईस्कूल में चपरासी के तौर पर कार्यरत मोहनीश बाग अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से वापस लौट रही थी.

इस बीच रास्ते में कोदोबहाल जंगल के रास्ते एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने उसको रोक ल‍िया था और उस पर एसिड अटैक करके फरार हो गए थे. पुलिस ने धुरवाडीही, महुलपाली आदी जगह में छापेमारी कर घटना में शामिल मोटर साइकिल, एसिड कंटेनर आदि को जब्त कर ल‍िया था. चार आरोपी भी गिरफ्तार क‍िए थे.

.

Tags: Acid attack, Odisha news

FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 09:53 IST
अधिक पढ़ें