भुवनेश्वर. देश के अलग-अलग हिस्सों में एसिड (Acid Attack) की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला ओडिशा (Odisha) के बालासोर का सामने आया है जहां एसिड पीड़िता की छह दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में जिला पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ तेजाब बेचने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बालासोर एसपी सागरिका नाथ के मुताबिक घटना 20 फरवरी की है. एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था. इस घटना की पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसकी घटना के 6 दिन बाद ही मौत हो गई थी. एसपी का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी जिसका नाम चंदन राणा है, को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तेजाब बेचने वाले को भी पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पढ़ें- Delhi Acid Attack: 1 महीने पहले टूटी थी लड़की से दोस्ती, सबक सिखाने के लिए ऑनलाइन खरीदा तेजाब
ओडिशा रेल हादसे की CBI करेगी जांच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
ओडिशा रेल हादसा: अब ट्रैफिक बहाली की कोशिश, स्पॉट पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचते ही इन 2 अधिकारियों को किया फोन
सिग्नल की गलती या कुछ और, ट्रैफिक चार्ट से जानें किस ट्रैक पर थी कौन सी ट्रेन
बताते चलें कि ओडिशा में 7 फरवरी को भी एसिड अटैक का एक मामला सामने आया था. अरडा पंचायत हाईस्कूल में चपरासी के तौर पर कार्यरत मोहनीश बाग अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से वापस लौट रही थी.
इस बीच रास्ते में कोदोबहाल जंगल के रास्ते एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने उसको रोक लिया था और उस पर एसिड अटैक करके फरार हो गए थे. पुलिस ने धुरवाडीही, महुलपाली आदी जगह में छापेमारी कर घटना में शामिल मोटर साइकिल, एसिड कंटेनर आदि को जब्त कर लिया था. चार आरोपी भी गिरफ्तार किए थे.
.
Tags: Acid attack, Odisha news