चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सैनिक बस्ती में एक पटवारी ने श्रीगंगानगर जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहित महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पटवारी ने महिला को चूरू में जॉब दिलवाने का झांसा देकर यहां बुला लिया और फिर 30 नवम्बर की रात को शराब के नशे में चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने गुरूवार शाम को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि आज से तीन दिन पहले जब वह अपने घर पर थी तो अपने रिश्तेदार को फोन लगा रही थी. गलती से दूसरे नम्बर पर फोन लग गया. इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया. इसके कुछ समय बाद ही उसके व्हाट्सएप नम्बर पर फोन आया, जिसने अपना परिचय चूरू के एक पटवारी रामनिवास के रूप में दिया.
जब लोकेशन दिखाने के बहाने ले गया घर
Pali : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, भीषण आग में ट्रक चालक जिंदा जला | Braking News
भीलवाड़ा में हरी मिर्च की मांग बढ़ी, रोजाना 3 से 4 क्विंटल की हो रही खरीद, जानें क्यों?
PM Modi in Bhilwara: दानपात्र में पीएम ने लिफाफे में क्या डाला? चर्चा यह भी कि क्या अब राष्ट्रपति आएंगी!
राजस्थान विधानसभा चुनाव: सरहदी बीकाणा संभाग में पानी का मुद्दा भी करता है प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला
Bharatpur News: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुए खराबे का बीमा क्लेम हेतु कृषक 72 घण्टे में करें शिकायत
Amazing Couple: इंस्टाग्राम पर मुंह दिखाई, फिर चटपट सगाई; अब शादी के बंधन में बंधा यह अनोखा कपल
Rajasthan : फसल खराब मामले पर CM Ashok Gehlot ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | News18 Rajasthan
Pakistan: माँ का छलका दर्द,कहा 'क्या बच्चों को मार दूं ?' | Karachi | Economy | Latest News | Shorts
करौली: यहां 500 साल पुरानी परंपरा का अब भी निर्वहन करते हैं लोग
भारी बर्फबारी के बीच Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का समापन Sri Nagar में हुआ | Top News
इसके बाद रामनिवास उसको बार-बार फोन करने लगा. रामनिवास ने उससे कहा कि वह उसे चूरू में जॉब लगा देगा. काम करने की जरूरत के चलते वह रामनिवास से बात करने लगी. 30 नवम्बर 2022 को रामनिवास ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह इसी दिन दोपहर में चूरू आ गई. जब उसने रामनिवास को फोन किया तो वहां आने का कहता रहा. इस तरह वह शाम करीब 6 बजे उसके पास आया. जब महिला ने रामनिवास से जॉब के बारे में बात की तो उसने मुझे कहा कि वह कल जॉब करने की जगह दिखाकर लायेगा/ रामनिवास शाम 7 बजे के करीब उसको अपने घर ले गया, जहां वह अपनी मां के साथ रहता है.
जबरदस्ती कपड़े उतार कर करने लगा गलत हरकत
पीड़िता ने बताया कि रात करीब दस बजे रामनिवास उसके पास आया और उसके कपड़े उतारने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो उसने चाकू दिखाया और बोला कि हल्ला किया तो जान से मार देगा. चाकू देखकर वह डर गयी और जब हल्ला करने का प्रयास किया तो उसने मुंह बंद कर दिया और जबरदस्ती शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने कहा कि चूपचाप अपने घर चली जाना, यदि किसी को इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा. इसके बाद आरोपी उसे अपनी गाड़ी से फतेहपुर सडक पर अकेली को छोड़ा आया। जहां रातभर सडकों पर भटकने के बाद चूरू महिला थाने पहुंची.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news