रिपोर्ट- महेंद्र बिश्नोई
नागौर. जिले के श्रीबालाजी स्थित सेवा धाम आश्रम में चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है. श्रीबालाजी पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को सेवा धाम के बजरंगलाल ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में कहा कि 6 मार्च को कथा वाचन के लिए वे निज कुटिया के ताला लगाकर हरियाणा गए थे. 17 मार्च को जब वे वापस आश्रम पहुंचे तो निज कुटिया के दरवाजा के पास की खिड़की टूटी हुई थी, अलमारी का ताला टूटा मिला. वहीं कुटिया का पूरा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी में रखे 2 लाख 70 हजार रुपए और सोने की चार अंगूठी और एक छोटा सोने का हार सहित दो सोने की चूड़ियां चोरी हो चुकी थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आश्रम में ही काम करने वाले नोखा के रोडा रहने वाले पोकरराम जाट और करनेतपुरा गांव रहने वाले रेवंतराम को गिरफ्तार किया गया.
आश्रम में काम करने का उठाया फायदा
आरोपी पोकरराम जाट व रेंवतराम दोनों ही आश्रम में काम कर चुके हैं. ऐसे में दोनों को ही आश्रम की हर गतिविधि के बारे में पता था. दोनों ने इसका फायदा उठाया और जैसे ही बजरंगलाल आश्रम से दूसरी जगह गए तो पीछे से चोरी की वारदात कर डाली. आश्रम में पहले भी चोरी हो चुकी है. रिपोर्ट में बजरंगलाल ने बताया कि इससे पहले भी दस लाख रुपयों से भरा बैग भी कार में रखा चोरी हो गया था. ऐसे में अब गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस चोरी की नकदी व जेवरात बरामद करने का प्रयास कर रही है.
.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news