रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. बस्ती रेंज के आईजी आर.के. भारद्वाज के निर्देश पर वांक्षित और गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया. 24 घंटे के इस अभियान में 385 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. अपराध और अपराधियो के विरूद्ध की गई कार्रवाई के क्रम में बस्ती रेंज की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से अपराधियों के मन में दहशत का माहौल है.
आईजी आर के भारद्वाज द्वारा चलाए गए इस अभियान में बस्ती जनपद में बस्ती पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिए गए दबिश में 6 वांक्षित आरोपियों व 121 गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही साथ 101 वारंट भी तामिल कराया गया है .
पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान
संतकबीरनगर में पुलिस द्वारा 69 गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 35 वारंट तामिल कराया गया. साथ ही सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 7 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई व 35 गैर-जमानती वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया तथा 11 वारंट तामिल कराया गया. इस प्रकार से बस्ती परिक्षेत्र में कुल 13 वांछित और 372 गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी की गई. जो अपराध और अपराधियो पर लगाम लगाने के मामले में अपने आप में एक सराहनीय पहल है.
न्यायालय में किया गया पेश
आईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि पुलिस द्वारा समय समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता है. जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके. उसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल 385 लोगों की गिरफ्तारी की गई और गिरफ्तार करके सभी को न्यायालय में पेश किया गया है
.
Tags: Crime in uttar pradesh