लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर /

एक और मुगल गार्डन का नाम बदला, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताई वजह

एक और मुगल गार्डन का नाम बदला, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताई वजह

राष्ट्रपति भवन ने अपने प्रसिद्ध मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर शनिव़ार को ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है. इसके बाद सोमवार को दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अफसरों का कहना है कि यह एक संयोग ही है.

डीयू के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन का नाम ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है.

डीयू के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन का नाम ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के बाद एक और गार्डन का नाम बदला
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के गार्डन का नाम ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ होगा
यूनिवर्सिटी के अफसरों ने कहा- लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. डीयू ने 27 जनवरी को नाम बदले जाने के पीछे यह तर्क दिया कि उद्यान मुगल शैली का नहीं था. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन ने अपने प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर शनिव़ार को ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन और विश्वविद्यालय परिसर के उद्यान का नाम बदलने का एक समय महज संयोग है और उद्यान समिति ने लंबी चर्चा के बाद फैसला लिया है.

कुलसचिव विकास गुप्ता ने 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकार ने वाइस रीगल लॉज के सामने मौजूद उद्यान के मध्य गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ इसका नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान करने को मंजूरी दे दी है.’ गौतमबुद्ध की प्रतिमा उद्यान में कम से कम गत 15 साल से मौजूद है. अधिकारी ने बताया कि उद्यान का निर्माण न तो मुगलों ने कराया था और न ही यह मुगल उद्यान शैली का था. आमतौर पर मुगल गार्डन ईरानी वास्तुकला पर आधारित होते हैं, जिनमें जल धाराओं के साथ-साथ फव्वारे और जलप्रपात होते हैं.

मार्च में होगा फ्लावर शो, उससे पहले नाम बदलने का फैसला कियानाम बदले जाने के समय के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अधिकरी ने कहा कि मार्च महीने में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, इसलिए उससे पहले नाम बदलने का फैसला किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Delhi University, Rashtrapati bhawan

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 21:07 IST