दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साउथ-वेस्ट दिल्ली के मधु विहार में रहने वाले दिल्ली पुलिस के शहीद एएसआई शहीद शंभु दयाल मीणा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा. मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभु दयाल बीते 4 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर मोबाइल छीनने के आरोपी को पकड़ने गए थे. इस दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया और अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “एएसआई शहीद शंभु दयाल ने बड़ी बहादुरी से जनता की सेवा की उनकी शहादत और हिम्मत को पूरी दिल्ली और देश सलाम करता है. आज के जमाने में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अपनी जान दांव पर लगा कर समाज की सेवा करें. उनके परिवार से मिलकर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा. हम भविष्य में भी उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
पत्नी और बच्चों से मिले सीएम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वर्गीय शंभु दयाल के पिता मातादीन मीणा, पत्नी संजना और उनके तीनों बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “मैं स्वर्गीय शंभु दयाल मीणा के पूरे परिवार से मिला. उनके परिवार में उनकी पत्नी, उनके पिता और बेटा दीपक और दो बेटियों से मुलाकात की. हमने स्वर्गीय शंभु दयाल के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है. मैं समझता हूं कि इससे उनके परिवार को थोड़ा सा सहारा मिलेगा. उनके परिवार को भविष्य में भी किसी तरह की जरूरत पड़ेगी, तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि स्वर्गीय शंभु दयाल मीणा जी की आत्मा को शांति दे.
कौन थे एएसआई स्वर्गीय शंभु दयाल मीणा
57 साल के शंभु दयाल मीणा मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. वह वर्ष 1993 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और वर्तमान में वो दिल्ली पुलिस में बतौर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कार्यरत थे. उनकी तैनाती मायापुरी थाने में थी. बीते 4 जनवरी 2023 को एक महिला मायापुरी थाने आई और उसने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उसके पति का मोबाइल फोन छीन लिया है और वो उन्हें धमकी दे रहा है. चूंकि उस दिन थाने के बाकी पुलिसकर्मी अन्य पीसीआर कॉल पर व्यस्त थे. इसलिए एएसआई शंभु दयाल मीणा अकेले ही शिकायतकर्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने चाकू निकाल लिया और उनके उपर कई बार हमला किया. खाली हाथ होने के बावजूद शंभु दयाल मीणा ने अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए अपराधी को दबोच लिया और पुलिस थाने से पुलिस बल के पहुंचने तक अपराधी को भागने नहीं दिया.
8 जनवरी को हुई थी मौत
गंभीर रूप से घायल एएसआई शंभु दयाल मीणा को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया और बाद में बीएल कपूर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने अपने स्तर पर उन्हें बचाने के पूरे प्रयास किए. डॉक्टरों के सारे प्रयासों के बावजूद 8 जनवरी 2023 को शंभु दयाल मीणा का निधन हो गया. शंभु दयाल मीणा के परिवार में उनकी पत्नी संजना और तीन बच्चे गायत्री (25), दीपक (23) और प्रियंका (21) हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Delhi police