नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. राजधानी में ‘सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम 2020’ के नारे लिखे जाने और देश में माहौल खराब करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों विदेश में बैठे गुरपंत सिंह पन्नू के इशारों पर काम कर रहे थे. दोनों को राजधानी दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी. आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, एक आरोपी सिख समुदाय से ताल्लुक रखता है. बताया जाता है कि सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम एक खालिस्तानी संगठन है, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है, इसीलिए 2019 से ही केंद्र सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
हाल ही में, सिख फॉर जस्टिस की तरफ से 26 जनवरी से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लाल किले पर हमले और खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर खाली स्थान के पोस्टर और स्लोगन चिपकाए गए, तभी से स्पेशल सेल इस मामले की जांच में जुट गई थी और दोनों को गिरफ्तार कर माहौल को खराब होने से बचा लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आगे बड़ा टास्क करने के लिए बड़ी रकम देने का भी वादा किया गया था, फिलहाल दोनों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
26 जनवरी से पहले चिपकाये गये आपत्तिजनक पोस्टर12 जनवरी को दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी और अन्य पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में दीवारों पर लगाए पोस्टर एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. पुलिस ने रंगाई करवाकर पोस्टर हटवा लिए थे. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में आईपीसी की धारा 153बी और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी और अज्ञात लोगों के खिलाफ दो समुदायों के बीच दुश्मनी भड़काने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया था. इन इलाकों में पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई थी.
माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश रचता रहता है पन्नूमाना जाता है कि विदेश में बैठे गुरपंत सिंह पन्नू के इशारे पर दिल्ली में खालिस्तानियों की एंट्री हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक दोनों आरोपी राजधानी दिल्ली में बड़ी घटना को अंजाम देने के प्लान में थे, जिसके लिए उन्हें फंडिंग भी की गई थी. स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर HGS धालीवाल, एडिशनल CP प्रमोद कुशवाहा और DCP राजीव रंजन ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Delhi Police Special Cell, Khalistani Terrorists