नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के करीब 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा किसी भी अन्य बड़ी पार्टी से ज्यादा है. वहीं, बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं. यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने नई रिपोर्ट में हुआ है. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने एमसीडी का चुनाव लड़ रहे 1349 में से 1336 उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया. 13 उम्मीदवारों के शपथ-पत्र अच्छे से स्कैन न होने और राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड न होने की वजह से पढ़े नहीं जा सके.
इन 1336 में से करीब दस फीसदी यानी 139 उम्मीदवारों ने उन पर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषण की है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में महज 7 फीसदी लोगों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की थी. उस वक्त 2315 उम्मीदवार थे, जिनमें से 173 ने इस बात की घोषणा की थी. इस बार 76 उम्मीदवारों यानी की 6 फीसदी ने यह घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा साल 2017 में 116 था.
42 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक, आप के 248 में से 45 (18%), बीजेपी के 249 में से 27 (11%), कांग्रेस के 245 में से 25 (10%) उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह आप के 19, बीजेपी के 14 और कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके ऊपर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. इस बार के चुनाव में 556 यानी 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में 697 यानी 30% उम्मीदवार करोड़पति थे.
दिल्ली में एक और कंझावला कांड! कार ने स्कूटी सवार को घसीटा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
स्वाद का सफ़रनामा: पहाड़ी फलों का राजा माना जाता है माल्टा, बेहद गुणकारी है यह फ्रूट, इतिहास भी है रोचक
डायबिटीज़ कंट्रोल करना है तो खाएं ब्राउन राइस, वजन घटाने में भी करता है मदद, मिलेंगे कमाल के 4 फायदे
200 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 300 पीड़ित... चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, नौकरी तलाश रहे लोगों को बनाया शिकार
ग्रेटर नोएडा में नाबालिग भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप, आरोपी अरेस्ट, क्या होता है Digital Rape?
दिल्ली के केशवपुरम में कंझावला जैसा हादसा, स्कूटी सवारों को 350 मीटर तक घसीटा, 1 की दर्दनाक मौत, सभी 5 आरोपी गिरफ्तार
AAP सांसद राघव चड्ढा को मिला 'इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड', लंदन में हुए सम्मानित
कट गया हाथ का अंगूठा तो पैर की उंगली से बनाया, करने लगा पहले की तरह काम
रविवार को सीपी जा रहे हैं तो ध्यान दें, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का ये गेट रहेगा बंद
BBC डॉक्यूमेंट्री पर हंगामा, हिरासत से छोड़े गए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र, Arts Faculty के बाहर धारा 144
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान, 31 जनवरी से खुलेगा
मालदार उम्मीदवार को मिलती है टिकट
रिपोर्ट कहती है कि चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां मालदार उम्मीदवार को टिकट देती हैं. इस चुनाव में बीजेपी के 162 (65%) उम्मीदवार, आप के 148 (60%) और कांग्रेस के 107 (44%) उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस चुनाव में प्रति व्यक्ति संपत्ति का औसत 2.27 करोड़ रुपये है, जबकि साल 2017 में यह 1.16 करोड़ रुपये था. बीजेपी के प्रति उम्मीदवार का औसत 4.04 करोड़ रुपये है, आप के प्रति उम्मीदवार का औसत 3.74 करोड़ रुपये और कांग्रेस के प्रति उम्मीदवार का औसत 1.98 करोड़ रुपये है.
महिलाओं पर जताया भरोसा
इस एमसीडी चुनाव में 693 यानी 52 फीसदी महिला उम्मीदवार हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 1127 यानी 49 फीसदी थी. बीजेपी, कांग्रेस और आप में महिला उम्मीदवारों का आंकड़ा पचास फीसदी से ज्यादा है. बीजेपी और आप ने 136 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने 132 महिलाओं को टिकट दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election 2022
आप की मेयर उम्मीदवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, SC पहुंचा दिल्ली मेयर चुनाव
दिल्ली में मेयर का चुनाव आज, कांग्रेस के फैसले से बढ़ेगी केजरीवाल की मुसीबत?
MCD Election: दिल्ली में मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव कल,जानें किनके बीच है लड़ाई
दिल्ली की पहली किन्नर पार्षद ने बताया, क्या करेंगी सबसे पहला काम?