नोएडा. नोएडा के सेक्टर 49 में एक बड़ी खबर सामने आई है. बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मी शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यक्ति मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था और एक युवती के साथ लिवइन में रहता था.
सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान (24) ने पंखे से फंदा लगा लिया है. चौहान को उसके परिचितों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि चौहान कई महीने से एक युवती के साथ लिवइन में रह रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चौहान ने उन्हें बताया था कि दोनों पति- पत्नी हैं.
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैउन्होंने बताया कि चौहान एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में कर्मचारी था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस को जांच में पता चला कि बीती रात को चौहान और उसकी प्रेमिका का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चौहान ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में आकर खुद फंदा लगा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती फरार है. पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
सुपरटेक ट्विन टावर्सः 28 अगस्त की सुबह खाली कराए जाएंगे फ्लैट्स, ये है खास प्लान
1200 से ज्यादा बिल्डर्स पर यूपी रेरा ने लगाई करोड़ों रुपये की पेनल्टी, जानें मामला
Twin Tower Blast के दौरान आने-जाने को इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर की 5.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क
जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों में अब नहीं कटेगी बिजली, विद्युत निगम ने किया खास उपाय
महिला इंटीरियर डिजाइनर ने किया 30 लाख का गबन, फिर केस में फंसाने की दी धमकी और अब...
Janmashtami 2022: नोएडा के निठारी गांव में लड़के नहीं लड़कियां फोड़ती हैं दही-हांडी, जानें क्यों?
Delhi-NCR में पैर पसारती बीमारी, 30 दिन और हर 10 घर में से 8 में वायरल के मरीज
Noida में आज यहां रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान
तीन साल पहले नाबालिग लड़की का हुआ था अपहरण, अब पुलिस ने इस हालत में किया बरामद
Noida: देवर्षि दासगुप्ता को उबर ने लौटाए पैसे, IGI एयरपोर्ट से नोएडा के लिए थे 2935 रुपए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Noida news, Noida Police, Suicide