लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / धर्म /

रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ, आपको होंगे 5 फायदे, प्रभु राम का भी मिलेगा आशीर्वाद

रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ, आपको होंगे 5 फायदे, प्रभु राम का भी मिलेगा आशीर्वाद

राम भक्त हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता माने जाते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. हनुमान चालीसा में व्यक्ति के कई दुखों का हल है. आइए जानते हैं हनुमान चालीसा के फायदे.

हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं.

हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं.

हाइलाइट्स

यह पाठ आप मंगलवार और शनिवार को करें.
हनुमान चालीसा में व्यक्ति के कई दुखों का हल है.

राम भक्त हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता माने जाते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. यह पाठ आप मंगलवार और शनिवार को करें. यदि आपके पास समय है तो प्रतिदिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ प्रारंभ करने से पूर्व वीर बजरंगबली की पूजा कर लें और उनको प्रिय भोग अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय, दुख, संकट आदि दूर हो जाते हैं. हनुमान जी तो संकटमोचन हैं. वे संकटों को खत्म कर देते हैं, चाहें वे संकट उनके प्रभु राम के रहे हों या फिर भक्तों के.

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव कहते हैं ​कि हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं, जो प्रभु राम की कृपा पाना चाहता है, उसे हनुमान जी सुलभ करा सकते हैं. प्रभु राम को पाने का मार्ग हनुमान जी हैं. उनको प्रसन्न करके राम कृपा पाई जा सकती है. हनुमान चालीसा में व्यक्ति के कई दुखों का हल है. आइए जानते हैं हनुमान चालीसा के फायदे.

1. संकट कटे मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसके सभी संकटों का नाश हनुमान जी कर देते हैं. हनुमत कृपा से जीवन में कोई संकट परेशान नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर करें स्नान-दान, 10 हजार अवश्मेध यज्ञ का मिलेगा फल, लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न

2. बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहि। हरहु कलेश विकार।।
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या तो प्रदान ही करते हैं, उसके दुखों को भी दूर कर देते हैं.

3. भूत पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।।
हनुमान जी सकारात्मकता के प्रतीक हैं, उनके अंदर अपार शक्ति है क्योंकि वे अतुलित बल वाले हैं. जो व्यक्ति निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं. उसे किसी प्रकार का भय नहीं रहता है.

4. नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
इतना ही नहीं, जो सच्चे मन से वीर पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करता है, उनकी वंदना करता है, हनुमान जी उसे रोगों से मुक्ति प्रदान करते हैं. उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सभी प्रकार के शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है जया एकादशी व्रत, पिशाच योनि से मिलती है मुक्ति, जान लें पूजा मुहूर्त और पारण समय

5. जो सत बार पाठ कर कोई। छूट ही बंदी महा सुख होई।।
जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ कर लेगा, वह सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त होकर महासुख की प्राप्ति करेगा. उस पर वीर हनुमान जी की कृपा होगी.

6. आत्मविश्वास और पराक्रम में होती है वृद्धि
जिस व्यक्ति का मनोबल कमजोर है, उसके अंदर आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की कमी है, उसे भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. वीर बजरंगबली की कृपा से आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होती हैं. डर दूर होता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Lord Hanuman

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 14:45 IST