लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / धर्म /

घर में काली और लाल चींटी निकलने से मिलते हैं ये संकेत, जानें इनके उपाय

घर में काली और लाल चींटी निकलने से मिलते हैं ये संकेत, जानें इनके उपाय

चीटियों का घर में आना सामान्य सी बात है. आप कहीं भी कोई जूठा भोजन या खाद्य पदार्थ छोड़ देंगे तो उसका सेवन करने के लिए चीटियां अपने आप चली आती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चीटियां घर के उन स्थानों पर दिखाई देती हैं, जहां बेहद साफ-सफाई होती है. कई बार यह आपके पूजा घर में नजर आती हैं. ये किन चीजों का संकेत देती हैं, आइए जानें-

 घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. Image-shutterstock

घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. Image-shutterstock

हाइलाइट्स

घर में अचानक काली चीटियां दिखाई देने लगें तो यह एक शुभ संकेत है.
काले रंग की चीटियों का आगमन हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दें.

Astrology : घर में चींटियों का निकलना आम बात है, इसलिए अक्सर हम इसे सामान्य घटना जानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन चींटियों से शुभ और अशुभ घटनाओ का भी पता चलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर से चींटियों का निकलना ना केवल आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देती हैं बल्कि भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देती हैं. वैसे आपको बता दें कि सीलन वाले स्थान से चीटियां अक्सर निकलती देखी जाती हैं. आइए जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पौद्दार से चीटियों से मिलने वाले शुभ और अशुभ संकेत.

ये बात हम सब जानते हैं कि चीटियां घी नहीं खातीं, फिर भी वो घी के बर्तन में दिखाई दे जाती हैं. जहां आपने सफाई की है, थोड़ी सी भी गंदगी नहीं है, वहां भी चीटियां नजर आने लगती हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है? क्या इसके पीछे कोई संकेत होता है?

यह भी पढे़ं – पढ़ाई में मन नहीं लगने के पीछे जिम्मेदार होता है यह ग्रह, जानें इसके सरल उपाय

घर में लाल चीटियों के संकेत

यदि घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. कहीं कोई घाटा होने वाला है. अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है, जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. लाल चीटियां अनचाहे लोन का संकेत देती हैं. चीटियों के माध्यम से शनि, आपके इष्ट देव इस प्रकार से आपको संकेत देते हैं कि आप अभी से संभल जाएं. स्थितियों पर नियंत्रण रखें और सतर्क रहें.

घर में लाल चीटियों के उपाय

ज्यादातर लोग जानते हैं कि लाल चीटियां नुकसानदायक होती हैं. वह कर्ज का संकेत देती हैं, इसलिए लोग लाल चीटी को देखते ही मार देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने इष्ट में आस्था रखते हैं तो आपको उनका संकेत लेकर आने वाली चीटियों को मारना नहीं चाहिए. उन्हें भगाने के लिए नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च या लौंग उस स्थान पर रखें, जहां पर चीटियां आ रही हैं. इस उपाय से चीटियां समझ जाती हैं कि संकेत आपको मिल चुका है और वह वापस लौट जाती हैं.

यह भी पढे़ं – घर की रसोई में हमेशा रखें ये 5 वस्तुएं, मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी कम

काली चीटी का आना और उसके उपाय

यदि घर में अचानक काली चीटियां दिखाई देने लगें तो यह एक शुभ संकेत है. आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है. कोई ऐसा परिवर्तन, जो आपके लिए लाभदायक होगा. आपके परिवार के लिए मंगलकारी होगा, लेकिन इसका तात्पर्य ये कतई नहीं है कि आप अनिश्चितकाल तक चीटियों को इसी प्रकार आते रहने दें या फिर उन्हें आमंत्रित करें.

जब आपको स्पष्ट रूप से समझ आ जाए कि काले रंग की चीटियों का आगमन जीवन में बदलाव के लिए ही हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपके इष्ट देव को यह पता चल जाएगा कि आप तक संकेत पहुंच चुका है, तो चीटियां अपने आप वापस लौट जाएंगी.

.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 12:30 IST
अधिक पढ़ें