लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / education /

Bihar Board Result 2023: मैट्रिक परीक्षा में आदर्श तिवारी बने छपरा के जिला के टॉपर, अब बनना चाहते हैं IAS

Bihar Board Result 2023: मैट्रिक परीक्षा में आदर्श तिवारी बने छपरा के जिला के टॉपर, अब बनना चाहते हैं IAS

Bihar Board Result 2023: छपरा के एमआरएसडी हाई स्कूल बहुआरा के मेधावी छात्र आदर्श को 473 अंक प्राप्त किया है. परीक्षा का परिणाम आते हीं परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

सारण का जिला टॉपर बनकर आदर्श ने जिले का बढ़ाया मान

सारण का जिला टॉपर बनकर आदर्श ने जिले का बढ़ाया मान

रिपोर्ट :-विशाल कुमार
छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बहुआरा गांव का लाल आदर्श कुमार तिवारी ने मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया. एमआरएसडी हाई स्कूल बहुआरा के मेधावी छात्र आदर्श को 473 अंक प्राप्त किया है. परीक्षा का परिणाम आते हीं परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पिता सुनील तिवारी और माता सुनीता देवी सहित पूरा परिवार हर्षित है.

परिजनों ने बताया कि आदर्श शुरू से ही काफी परिश्रमी छात्र रहा है. जिसको गुरु के रूप में तेज तर्रार शिक्षक राम ज्ञान सर का मार्ग दर्शन मिला है. अपने लाल की सफलता पर परिजनों ने बधाई देने घर आए लोगों का मुंह मीठा कराया. आदर्श ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को दिया है.

पढ़ाई में तेज रहने के साथ व्यवहारिक भी है आदर्शपिता सुनील तिवारी ने बताया कि आदर्श काफी परिश्रम करता था. जिसका परिणाम उसे मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श पहले से ही पढ़ाई में काफी तेज था. पढ़ाई के साथ-साथ वह काफी व्यवहारिक भी है. जिसको आस-पास के लोग भी काफी प्यार देते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर आदर्श रोजाना आठ घंटे मेहनत करता था. उसे पढ़ने में काफी दिलचस्पी है. अपने पुत्र के सफलता को लेकर पिता सुनील तिवारी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय गुरुजनों को भी देना चाहूंगा, जिन्होंने आदर्श को इस तरह की शिक्षा दिया. आदर्श की सफलता के बाद पूरे जिले के लोग जानने लगे हैं. पुत्र के इस सफलता पर गर्व है.

यूपीएससी की तैयारी करेंगे आदर्शआदर्श कुमार तिवारी ने बताया की साइंस स्ट्रीम से इंटर की आगे पढ़ाई करेंगे. इंटर में अधिक मेहनत कर अच्छा अंक लाने का प्रयास रहेगा. आदर्श ने बताया कि आगे चलकर सिविल सेवा में जाना है. इसको लेकर यूपीएससी की तैयारी करेंगे. साथ हीं अच्छे रैंक से आईएएस कंप्लीट करना है. इसके लिए अभी से हीं तैयारी करेंगे ताकि आगे राह और आसान हो जाए.

.

Tags: Bihar board result

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 07:25 IST
अधिक पढ़ें