नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2023). बिहार बोर्ड परीक्षा बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक और 10वीं की 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 की पूरी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं (BSEB 10th 12th Exam 2023). ऐसे में स्टूडेंट्स को कोई भी नया टॉपिक पढ़ने के बजाय अब पहले पढ़े हुए टॉपिक्स ही रिवाइज करने चाहिए. इससे सिलेबस में किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा. जानिए बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के फाइनल रिवीजन के कुछ टिप्स (BSEB Exam Tips).
10वीं में कितने लाख छात्र फेल, कितनों ने छोड़ा पेपर, बोर्ड रिजल्ट की रिपोर्ट
HP 12th Class Results: कॉमर्स में सिरमौर की बेटी टॉपर, CA बनना चाहती है वृंदा
HP 12th Results: माता-पिता टीचर, बहन CBSE टॉपर, Arts में तरनिजा ने किया टॉप
CBSE बोर्ड परीक्षा में खर्च हुए कई करोड़ रुपये, साबुन-मास्क का भी जोड़ा हिसाब
बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी के टिप्स
1- परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले साल के प्रश्न-पत्र और मॉडल प्रश्न-पत्रों को निर्धारित समय-सीमा से पहले सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें.2- इससे बिहार बोर्ड एग्जाम पैटर्न (Bihar Board Exam Pattern) और उसकी कठिनाई के स्तर को समझने में मदद मिलेगी.3- इस बात को समझें कि किन विषयों को ज्यादा पढ़ने की जरूरत है.4- बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जल्द से जल्द हर चैप्टर की समरी का क्विक रिवीजन कर लेना चाहिए. इससे पूरे पाठ का सारांश याद हो जाएगा. फिर उससे जुड़े FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) अच्छी तरह से रिवाइज कर लें.5- सभी फॉर्मूले रिवाइज कर लें और रिवीजन हमेशा बोल-बोल कर पढ़ते हुए करें. इससे याद रखने में ज्यादा आसानी होगी.
आखिरी समय पर क्या न करें?
1- छात्रों को परीक्षा से डरना नहीं चाहिए और आखिरी समय पर किसी बात की चिंता भी नहीं करनी चाहिए. ज्यादा स्ट्रेस लेने से दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है और जो आप पहले याद कर चुके हैं, उसे भी भूलने लगते हैं.2- परीक्षा हॉल में शांत रहकर कठिनाई के स्तर के अनुसार प्रश्न हल करें.3- रट्टामार पैटर्न में न उलझें. उदाहरण के साथ जवाब याद करें. आप उत्तर लिखते समय भी उदाहरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके आंसर की वैल्यू बढ़ेगी.4- प्रश्न-पत्र हल करते समय उम्मीदवारों को पहले आसान सवालों के जवाब लिखने चाहिए.5- आसान प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और परीक्षा के दौरान विषय से संबंधित टॉपिक और प्वॉइंट्स भी याद आ जाएंगे. इससे आपका आत्मविश्वास बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भूलकर भी न करें चीटिंग, पकड़े जाने पर मिलेगी ये सजासीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे बनेगा? बेस्ट ऑफ 5 में जुड़ेगा यह विषय
.
Tags: Bihar board exam, Board Exams 2023, BSEB EXAM