लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / education /

Career Tips : डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, सिपाही बनने के लिए करें कौन सा कोर्स ?

Career Tips : डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, सिपाही बनने के लिए करें कौन सा कोर्स ?

12वीं पास करने वाले छात्रों को करियर की फिक्र भी सताने लगी है. कई छात्र ऐसे होंगे जो यह तय नहीं कर पा रहे होंगे कि वह आगे ग्रेजुएशन में कौन से कोर्स की पढ़ाई करें. आज हम आपको देते हैं इस संबंध में बेसिक जानकारी.


Career Tips : 12वीं के बाद NDA एग्जाम पास कर सेना में अधिकारी बन सकते हैं.

Career Tips : 12वीं के बाद NDA एग्जाम पास कर सेना में अधिकारी बन सकते हैं.

Career After 12th : 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने लगे हैं. अभी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया है. इसी के साथ 12वीं पास करने वाले छात्रों को करियर की फिक्र भी सताने लगी है. कई छात्र ऐसे होंगे जो यह तय नहीं कर पा रहे होंगे कि वह आगे ग्रेजुएशन में कौन से कोर्स की पढ़ाई करें. आज हम आपको कुछ बेसिक कोर्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें करके आप डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि बन सकते हैं.

मेडिकल कोर्स : आपने यदि 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट पढ़ा है तो मेडिकल के फील्ड में करियर बना सकते हैं. डॉक्टर बनने के लिए यूजीसी नीट परीक्षा क्वॉलिफाई करनी होगी. इसकी तैयारी के लिए बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग करते हैं. आप भी किसी अच्छी कोचिंग में दाखिला ले सकते हैं. नीट परीक्षा हर साल होती है. बिना नीट क्वॉलिफाई किए भी कई मेडिकल कोर्स कर सकते हैं. सर्टिफिकेट से डिप्लोमा तक मौजूद हैं. हेल्थकेयर सेक्टर में लोगों की काफी मांग है.

इंजीनियरिंग : यदि आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ इंटरमीडिएट किया है तो इंजीनियरिंग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जेईई प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. इसके अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. इस फील्ड में स्किल्ड लोगों की अच्छी खासी मांग है.

CA और CS : कॉमर्स विषय से 12वीं पास करने के बाद करियर की संभावना तलाश रहे छात्रों के लिए CA और CS अच्छा करियर विकल्प है . (CA)चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स ,जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है, (CS) कंपनी सेक्रेटरी कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनीसेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है. दोनों ही कोर्स डिस्टेन्स लर्निंग है . इनकी साल में दो बार परीक्षा ली जाती है .

कानून की पढ़ाई : कानून की पढ़ाई और कानूनी दांव -पेच में दिलचस्प रखने वाले इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है . इस फील्ड में बेहतर करियर के साथ अन्याय के खिलाफ आम लोगो की मदद करने का अच्छा मौका मिलता है. 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. यह पांच साल का कोर्स होता है. इसके अलावा ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी की जा सकती है, जो कि दो साल की होती है.

सेना और पुलिस : अगर आपका सपना देश की सेवा करना है तो आप एयर फोर्स ,नेवी ,या आर्मी के क्षेत्र में जा कर अपना योगदान दे सकते है. यह बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है जहां आपको सरकारी नौकरी तो मिलती ही है. साथ में देश के प्रति सम्मान और सेवा का भी सौभाग्य मिलता है. सेना के अलावा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस में भी भर्ती हो सकते हैं.

वेब डिजाइनिंग : एक Web Designer हमेशा ग्राहक के अनुसार ही अपना काम करता है इसलिए पहले ग्राहक के आवश्यकता के आधार पर Photoshop जैसे tools से website का Design तैयार कर लेता हैं फिर अपने Client के approval लेने के बाद ही उसे Frontend Developer को देता हैं , ताकि उसे Coding द्वारा Real Website में बदला जा सकें.

ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? कौन सी परीक्षा होगी, कितनी होगी सैलरी? यहां जानें सब कुछUGC NET Result 2023: यूजीसी नेट से बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कब और कहां चेक करें रिजल्ट

.

Tags: Career Guidance, Education, Education news

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 03:00 IST
अधिक पढ़ें