नई दिल्ली. CBSE Board Exam admit card 2023: सीबीएसई बोर्ड 10 और 12 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी हैं. स्टूडेंट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. इन स्टूडेंट को एडमिट कार्ड का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में आज हम स्टूडेंट को बताने जा रहे हैं की बोर्ड परीक्षाओं का फार्मेट कैसा रहने वाला है.
कैसा होगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का फार्मेट
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 2023 की वार्षिक परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न पूछा जायेगा. इस संबंध में पहले ही एक बयान जारी किया गया था, जिसके मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10 के प्रश्न पत्र में कम से कम 40 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं कक्षा 12 के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न होंगे.
इन स्टूडेंट को खुद डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड करने होंगे. वहीं रेगुलर स्टूडेंट को अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त करना होगा. एडमिट कार्ड का लिंक सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें.यहां होम पेज पर, ‘मुख्य वेबसाइट’ टैब पर क्लिक करें.सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड – कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन क्रेडेंशियल्स भर कर सबमिट करें.कक्षा 10 या कक्षा 12 के एडमिट कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
ये भी पढ़ें-LIC Recriutment 2023: ग्रेजुएट हैं और चाहिए सरकारी नौकरी, तो एलआईसी की 9300 से अधिक भर्तियों के लिए करें आवेदनBank Jobs 2023 : यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की निकली भर्ती, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी
.
Tags: Board exam, Cbse, Education news