DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के तहत दाखिले के लिए पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवारों जो भी DU NCWEB 5th Merit List 2022 के लिए आवेदन किए हैं, वे DU NCWEB की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके आलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी DU NCWEB 5th Merit List 2022 चेक कर सकते हैं.
NCWEB में कार्यक्रमों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि महिलाओं को वीकेंड में कक्षाओं में भाग लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और वर्किंग डे में काम कर सकते हैं. बोर्ड ग्रेजुएट छात्रों के लिए बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रदान करता है. इसमें गणित, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत विषय और पंजाबी में मास्टर डिग्री शामिल हैं.
NCWEB एक पहल है जो 1943 में महिलाओं को डीयू में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी. NCWEB के तहत एडमिशन के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं, और किसी भी पुरुष उम्मीदवार को किसी भी उपलब्ध पाठ्यक्रम में आवेदन करने या एडमिशन पाने की अनुमति नहीं है.
DU Admissions 2022: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट ऐसे करें चेक
NCWEB की आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाएं.मुख पृष्ठ पर, ‘एडमिशन’ टैब पर क्लिक करें.आपको एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा.बाईं ओर, ‘NCWEB’ टैब पर क्लिक करें.कट-ऑफ लिस्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगी. अपने कोर्स के अनुसार चुनें.
ये भी पढ़ें…पुलिस विभाग में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई
CTET 2022 आवेदन करने वालों के लिए जारी हुआ ये अहम नोटिस, यहां से करें चेक
.
Tags: Admission, Delhi University