लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / education /

Education News: राजस्थान में सबसे अधिक विश्वविद्यालय, UP में सबसे अधिक कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट

Education News: राजस्थान में सबसे अधिक विश्वविद्यालय, UP में सबसे अधिक कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट

Education News: देश में स्थिति कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें देश में सबसे अधिक 92 विश्वविद्यालय राजस्थान में है और सर्वाधिक कॉलेज 8,114 उत्तर प्रदेश में हैं. पूरी रिपोर्ट देखने के लिए खबर पढ़ें.

Education News: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कॉलेज हैं.

Education News: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कॉलेज हैं.

नई दिल्ली. Education News: देश में स्थिति कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें देश में सबसे अधिक 92 विश्वविद्यालय राजस्थान में है और सर्वाधिक कालेज 8,114 उत्तर प्रदेश में हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2020-21 से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय इस प्रकार से उच्च शिक्षा का अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2011 से करा रहा है जिसके दायरे में देश के उच्च शिक्षण संस्थान आते हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार, देश में पंजीकृत विश्वविद्यालयों/विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों की कुल संख्या 1,113 तथा कॉलेजों की संख्या 43,796 है जबकि स्वचालित संस्थानों की संख्या 11,296 हैं. खास बात यह है कि वर्ष 2019-20 की तुलना में 2020-21 के दौरान, विश्वविद्यालयों की संख्या में 70 की वृद्धि हुई है और कॉलेजों की संख्या में 1,453 का इजाफा हुआ है.

गुजरात है तीसरे स्थान पर
देश में सर्वाधिक विश्वविद्यालय राजस्थान (92), उत्तर प्रदेश (84) और गुजरात (83) में हैं. वहीं, कॉलेजों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात शीर्ष आठ राज्य हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान 2014-15 में 75 की तुलना में 2020-21 में 149 हो गए हैं.

प्रति एक लाख आबादी पर कॉलेजों की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कालेजों की संख्या 8,114 दर्ज की गई और प्रति एक लाख आबादी पर 32 कॉलेज थे. इसी प्रकार से कॉलेजों की संख्या के हिसाब से महाराष्ट्र का दूसरा स्थान है जहां 4,532 कॉलेज है और प्रति एक लाख आबादी पर 34 कॉलेज हैं. कर्नाटक में 3,694 कॉलेज हैं और प्रति एक लाख आबादी पर 62 कॉलेज हैं. राजस्थान में 3,694 कॉलेज हैं और प्रति एक लाख आबादी पर 40 कॉलेज हैं. वहीं तमिलनाडु में 2,667 कॉलेज हैं और प्रति एक लाख आबादी पर 40 कॉलेज हैं. इसमें बताया गया है कि 17 विश्वविद्यालय (जिनमें से 14 राज्य सरकारों के अधीन हैं) और 4,375 कॉलेज विशेष रूप से महिलाओं के लिए हैं.

ये भी पढ़ें:
कॉपी के हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, परीक्षा से पहले जानें जरूरी निर्देशबोर्ड परीक्षा के दौरान क्या खाएं, कितना रेस्ट करें? नोट करें जरूरी टिप्स

किन शहरों में हैं सबसे अधिक कॉलेज
सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकतम कॉलेज की संख्या वाले शीर्ष 8 जिलों में बैंगलोर शहरी (1058), जयपुर (671), हैदराबाद (488), पुणे (466), प्रयागराज (374), रंगारेड्डी (345), भोपाल (327) और नागपुर (318) शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि अधिकांश कालेज केवल स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम चला रहे हैं. केवल 2.9 प्रतिशत कॉलेज ही पीएचडी कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. 55.2 प्रतिशत कॉलेज स्नातकोत्तर कार्यक्रम चला रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 35.8 प्रतिशत कॉलेज केवल एकल कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं जिनमें से 82.2 प्रतिशत निजी क्षेत्र के तहत हैं. इनमें से 30.9 प्रतिशत कॉलेज केवल बीएड कोर्स चला रहे हैं. अधिकांश कॉलेजों में दाखिला कम है. 23.6 प्रतिशत कॉलेजों में 100 से कम नामांकन है और 48.5 प्रतिशत कॉलेजों में 100 से 500 के बीच नामांकन है. (भाषा के इनपुट के साथ)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: College education, Education news, University education

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:53 IST