रांची. JAC Board practical exam: आज से जैक 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी. इसके बाद 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट के बाद जैक की 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा चार अप्रैल तक होगी. जबकि 14 मार्च से पांच अप्रैल तक इंटर की परीक्षाएं ली जाएंगी. परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी.
बता दें कि ओएमआर पर ऑब्जेक्टिव और उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी. अप्रैल के अंत से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इसके बाद जून में परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद अप्रैल में आठवीं, नौवीं व 11वीं की ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी. राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जैक द्वारा जारी परीक्षा तिथि के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 14 मार्च से पहली पाली में और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी.
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से लेकर शाम 5:20 तक होगी. पहले दिन यानी 14 मार्च को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी तरह 15 मार्च को मैट्रिक के लिए वाणिज्य और गृह विज्ञान की परीक्षा, वहीं इंटरमीडिएट के लिए दूसरी पाली में अनिवार्य भाषा हिंदी या मातृभाषा और इंग्लिश की परीक्षा होगी.
मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी पूरी
मैट्रिक परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र 28 जनवरी 2023 को और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2023 को जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर जारी किया जा चुका है. एडमिट कार्ड स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं. डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराया जाएगा. माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्रक, रोल सीट और परीक्षा संबंधित अन्य कागजातों का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 4 मार्च 2023 से किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
CBSE ADMIT CARD 2023: सीबीएसई बोर्ड के 15 फरवरी से हैं एग्जाम, जानें कैसा होगा परीक्षा का फार्मेटIAS बनना चाहते हैं तो इंटरव्यू में न करें ये गलतियां, खुद को ऐसे करें तैयार
.
Tags: Board exam, Education news, JAC