KVS Admission : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में एडमिशन गाइडलाइन और एडमिशन शेड्यूल जारी किया है. केवीएस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. आज हम बताते हैं केवीएस में पहली से पांचवीं क्लास तक कैसे होता है एडमिशन. यहां पूरी प्रक्रिया समझेंगे.
पहली क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद ऑफशियल वेबसाइट पर लॉटरी रिजल्ट/सेलेक्शन लिस्ट जारी होती है. इसके बाद निर्धारित डेट तक एडमिशन ले सकेंगे.
सभी ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होगी कॉमन काउंसलिग? NMC ने दिया प्रस्ताव
अब डिग्री भी कर सकेंगे डाउनलोड, 2 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगी सहूलियत
माखनलाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यहां करें आवेदन, 15 जून है लास्ट डेट
Top College:यहां से कर लिया एमबीए या बीटेक, तो करोड़ों के पैकेज पर लगेगी नौकरी
दूसरी से 5वीं तक एडमिशन
केंद्रीय विद्यालयों में दूसरी से आठवीं तक भी एडमिशन के लिए कोई टेस्ट नहीं होता. इन कक्षाओं में भी एडमिशन लॉटरी से होता है. लेकिन यह ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है. जो पैरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केवीएस में कराना चाहते हैं उन्हें पहली कक्षा की ही तरह केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ध्यान देने वाली बात है कि केवीएस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ्री है.
कैसे निकलती है लॉटरी
केवीएस की पहली लॉटरी- यह लॉटरी शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत होने वाले एडमिशन के लिए निकलती है. इसके जरिए 25 फीसदी सीटें एससी, एसटी, इडब्लूएस/बीपीएल/ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)/दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं.
केवीएस की दूसरी लॉटरी यह दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए होती है. ये छात्र एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य या किसी भी वर्ग के हो सकते हैं. इसमें सर्विस प्रॉयर्टी कैटेगरी को ध्यान में रखा जाता है. जैसे कि एक दिव्याग छात्र के माता-पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी, दूसरे के स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी और तीसरे के माता पिता प्राइवेट जॉब करते हैं, तो वरीयता केंद्र सरकार के कर्मचारी के बच्चे को मिलेगी.
केवीएस की तीसरी लॉटरी – जो दिव्यांग और आरटीई के तहत सीटें भरे जाने के बाद जो बची रह जाती हैं उन्हें सर्विस लॉटरी कैटेगरी-1 और सर्विस कैटेगरी-2 से भरी जाती हैं.
केवीएस की चौथी लॉटरी- तीसरी लॉटरी में भी सीटें खाली रह गई हैं तो उन्हें एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के बच्चों से भरा जाएगा. इसमें रिजर्व सीटें फुल करने की कोशिश की जाती है.
केवीएस की पांचवीं लॉटरी- चौथी लॉटरी के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो इसें प्रॉयर्टी कैटेगरी 3 और उससे ऊपर से भरा जाता है. यदि कैटेगरी 3 से भर गईं तो 4 को नहीं देखेंगे. इसी तरह यदि तीन और चार से भर गईं तो 5 नहीं देखेंगे.
यदि इसके बाद भी यदि एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर की जो सीटें छूट गई हैं इन पर एडमिशन के लिए ऑफलाइन फॉर्म निकलते हैं. यह फॉर्म अगस्त महीने में निकलता है.
ये भी पढ़ें-रेलवे का 134 साल पुराना बोर्डिंग स्कूल, जिसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था शुरू, जानें खासियतJSSC Recruitment 2023: शिक्षा विभाग ने 690 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस विषय से ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.12 लाख सैलरी
.
Tags: Admission, Education, Education news