भोपाल. MP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल स्टूडेंट्स को कुल तीन विषयों में बोनस अंक मिलेगा. 12वीं कक्षा के भौतिकी विषय में पांच अंक, हिंदी में एक अंक और 10वीं कक्षा के हिंदी विषय में दो अंक बोनस के रूप में मिलेंगे. अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि ये अंक पाठ्यक्रम और ब्लू प्रिंट से बाहर से पूछे गए प्रश्नों पर दिए जाएंगे. इसका निर्णय माशिम में सोमवार को हुई अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में लिया है. उल्लेखनीय है कि मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई है. इसमें 12वीं भौतिकी, हिंदी और 10वीं हिंदी में कुछ सवाल गलत पूछे गए तो कुछ पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गए.
12वीं के इन सब्जेक्ट में मिलेंगे बोनस अंक12वीं में भौतिकी विषय में एक बहुविकल्पीय सवाल में चार विकल्प में से एक सही होना था तो दो सही दे दिए गए थे। वहीं दो अंक का सत्य व असत्य वाला सवाल पाठ्यक्रम से बाहर का था और दो अंक का एक सवाल ब्लूप्रिंट से बाहर का था। इसी तरह हिंदी विषय में एक अंक का सवाल ब्लू प्रिंट में उल्लेखित नहीं था।
इंदौर की हेलेन केलर; देख, सुन और बोल नहीं पाती, फिर भी इस छात्रा ने रचा इतिहास
MP Board 2023: एमपी बोर्ड के फेल स्टूडेंट भी हो सकते हैं पास, करना होगा ये काम
ऑटो ड्राइवर की बेटी का दिखा दम, 12वीं बार्ड में प्रदेश में मिला 5वां स्थान
कोरोना में पिता का उठा साया, बेटे ने टॉप-10 की मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
10वीं के इन सब्जेक्ट में मिलेंगे बोनस अंक10वीं हिंदी में दो अंक के सवाल में कवि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था. जिस पर मंडल ने निर्णय लिया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी कवि का नाम लिखेगा तो उसे दो अंक बोनस के दिए जाएंगे.
कब आएगा रिजल्टमीडिया रिपोर्ट की माने तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में या मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है. बता दें कि साल 2022 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल को जारी हुआ था.
.
Tags: Board exam news, Board Exams 2023, Mp board results