ONGC Scholarship: विभिन्न वर्ग के छात्रों के लिए 48,000 रुपए सालाना की स्कॉलरशिप पाने का मौका है. यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, ONGC लिमिटेड की ओर से दी जा रही है. ओएनजीसी लिमिटेड फाउंडेशन की ओर से संचालित इस स्कॉलरशिप के माध्यम से SC, ST OBC एवं EWS वर्ग के छात्रों को यह राशि दी जाती है.
बता दें कि कुल 2000 स्कॉलरशिप वितरित की जाती है. जिनमें 50 फीसदी छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए, जियोलॉजी एवं जियो फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र-छात्राएं इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं. छात्रों का चयन उनके कोर्स के परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
Success Story : जौनपुर लाल ने नाम किया रोशन, एमबीबीएस में टॉप की यूनिवर्सिटी
केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, देख लें पूरा शेड्यूल
Board Exam Result: 100% नंबर बच्चो के लिए बन सकता है खतरा, टैलेंट पर होगा असर
सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू, पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए करें आवेदन
कैसे करें अप्लाई
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट ongcscholar.org पर जाना होगा. वहां पर उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र को भरना होगा. ध्यान दें कि इस साल स्कॉलरशिप के लिए 6 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. छात्रों को आवेदन से पहले स्कॉलरशिप की सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2023 : आईआईटी में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर हो रही भर्ती, 15 फरवरी तक भरें आवेदन फॉर्मSarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी, 40 साल तक के ग्रेजुएट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, ONGC, Scholarships