QS World University Ranking 2023 by Subject: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने सब्जेक्ट वॉइज रैंकिंग जारी की है, जिसके अनुसार दुनिया के टॉप 100 कोर्सेज में 44 भारतीय प्रोग्राम्स ने जगह बनाई है. पिछले साल इसकी संख्या 35 थी. इंजीनियरिंग में आईआईटी बॉम्बे भारत में पहले और दुनिया में 47वें स्थान पर है. वहीं आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ने 48वां स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे के मैथ को 92 रैंक मिली है. जो कि पिछले साल से 25 स्थान उपर है. आईआईटी कानपुर का इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स अब दुनिया का 87वां टॉप कोर्स है. वहीं यहां का कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन सिस्टम, 96वें स्थान पर आता है.
आईटी में आईआईटी खड़कपुर है आगे
कंप्यूटर साइंस एवं आईटी में आईआईटी खड़कपुर आगे है. यहां के सीएस एवं आईटी कोर्स को 94 स्थान मिला है. जो कि पिछले साल से 15 स्थान ऊपर है. सोशियोलॉजी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 68वां स्थान पाया है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय को 91 रैंक मिली है.
ये भी पढ़ें-रेलवे का 134 साल पुराना बोर्डिंग स्कूल, जिसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था शुरू, जानें खासियतJSSC Recruitment 2023: शिक्षा विभाग ने 690 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस विषय से ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.12 लाख सैलरी
.
Tags: Delhi University, Education, University