UGC CUET UG Admission 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में चल रहे अंडर ग्रेजुएट डिग्री एडमिशन के लिए एक संयुक्त लिस्ट जारी की है. संयुक्त लिस्ट में विश्वविद्यालय के पोर्टलों का लिंक, प्रवेश प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथियां, अस्थाई एडमिशन कैलेंडर, CUET 2022 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने के मानदंड और कक्षाएं शुरू होने की तारीख शामिल हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया, एएमयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आदि सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा या CUET 2022 अंकों के आधार पर किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट 10 दिन पहले जारी किए गए थे. कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जो CUET के दायरे में आते हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब या CU का कोई UG प्रोग्राम नहीं है और इसलिए CUET 2022 प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है. JNU, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, कर्नाटक के CU, केरल के CU, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय और सिक्किम ने अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है. उम्मीदवार इस लिंक https://static.tnn.in/photo/msid-94385860/94385860.jpg?frmapp=yes पर क्लिक करके UGC द्वारा जारी लिस्ट को चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने अपने अंडर ग्रेजुएट प्रवेश जारी कर दिए हैं और शुरू कर दिए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय या DU को CUET पंजीकरण के समय 6.4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवेदन है.
ये भी पढ़ें…पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
SBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, आज से आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission, CUET 2022, Ugc