लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / education /

Phd स्टूडेंट्स के लिए बढ़ी खबर: UGC के नए निर्देश जारी, पीएचडी पूरा करने के लिए मिलेंगे 6 साल

Phd स्टूडेंट्स के लिए बढ़ी खबर: UGC के नए निर्देश जारी, पीएचडी पूरा करने के लिए मिलेंगे 6 साल

UGC New Rule For PhD: यूजीसी (UGC) के नए निर्देशों में महिलाओं को कई सिचुएशन में छूट दी ई है. पीएचडी कराने वाले अध्यापकों के लिए भी नियमों में बदलाव हुआ है. साथ ही कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनपर कोई राहत नहीं दी गई है, जिनपर विरोध भी हो सकत है. चेक करें सभी नियम.

UGC New Rule For PhD: पीएचडी की समय सीमा के अलावा भी काफी बदलाव किए गए हैं.

UGC New Rule For PhD: पीएचडी की समय सीमा के अलावा भी काफी बदलाव किए गए हैं.

UGC New Rule For PhD: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने पीएचडी के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन में पीएचडी डिग्री को पूरा करने के लिए 6 साल का वक्त दिया है. इसमें एडमिशन डेट से छह साल तक का समय दिया जाएगा. पीएचडी की समय सीमा के अलावा भी काफी बदलाव किए गए हैं. जिनमें महिलाओं को कई जगहों पर छूट दी गई है.

यूजीसी (UGC) के नए निर्देश 
-ऑनलाइन और डिस्टेंस स्टडी पर रोक लगा दी है.-महिलाओं और दिव्यांगों को दो साल की छूट दी जाएगी.-नौकरी कर रहे कर्मचारी या अध्यापक पार्टटाइम पीएचडी कर सकेंगे.

इन मुद्दे पर नहीं जारी हुआ कोई नियम, हो सकता है विरोध
-कोरोना काल के छुटे दो साल का जिक्र नहीं है.-मेडिकली परेशान रिसचर्स को कोई राहत नहीं.

महिलाओं को मिली खास छूट
-यदि कोई विद्यार्थी डीआरसी में शामिल नहीं हो पाता है तो 6 महीने के अंदर डीआरसी की बैठक बुलाकर रिसर्च सब्जेक्ट स्वीकृत किया जाए. -पीएचडी कर रही महिला अगर शादी के बाद दूसरे शहर में चली जाती है, तो किसी भी संस्थान से पीएचडी कोर्स जारी रख सकती हैं.-पीएचडी कोर्स पूरा करने के लिए अपने शहर नहीं जाना पड़ेगा.

पीएचडी कराने वाले अध्यापकों के लिए नियम
-परमानेंट अध्यापक जिसके रिटायरमेंट के तीन साल बचे हैं. वो नए रिसर्च के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते.-को-गाइड के तौर पर 70 साल तक पीएचडी करा सकते हैं.-नौकरी कर रहे कर्मचारी या अध्यापक अब नए नियम के तहत पीएचडी रिसर्चर री-रजिस्ट्रेशन करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा दो साल का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-DU Admission 2022: अब भी बाकी है दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का मौका, जानें कब से करें अप्लाईRPSC exam calendar 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Education news, Ugc

FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 09:41 IST