लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / education /

UP Board : गुरु जी, आपको कम मिलता है पारिश्रमिक...स्वीकार करें छोटी सी भेंट, कॉपियों से खूब निकल रहे नोट और ऐसे संदेश

UP Board : गुरु जी, आपको कम मिलता है पारिश्रमिक...स्वीकार करें छोटी सी भेंट, कॉपियों से खूब निकल रहे नोट और ऐसे संदेश

UP Board : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां जांची जाने लगी हैं. इसी के साथ पास करने के लिए कॉपियों से नोट और तरह-तरह की मिन्नते, दुहाई वाले संदेश भी निकलने लगे हैं. कई छात्रों ने तो शादी न होने का हवाला देकर पास किए जाने की गुहार लगाई है.


UP Board : सोमवार को करीब 26 लाख कॉपियां चेक की गई.

UP Board : सोमवार को करीब 26 लाख कॉपियां चेक की गई.

UP Board : यूपी बोर्ड 0वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू होने के साथ ही नई-नई दिलचस्प कहानियां सामने आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को जांची जा रही कॉपियों में गुरुजी के नाम कई संदेश लिखे मिले. कोई शादी की दुहाई देकर पास करने की मिन्नत कर रहा था तो कोई पढ़ाई छूट जाने के नाम पर. प्रयागराज में 10 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां चेक की जा रही हैं.

एक मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग के दौरान हिंदी की उत्तर पुस्तिका में शिक्षक को एक संदेश मिला. कॉपी में लिखा था कि गुरु जी इस बार पास कर दीजिए. पिछले साल भी फेल हो गए थे. पास नहीं हुए तो शादी नहीं होगी. इसी तरह कई अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में अजब-गजब बातें लिखी मिली.

कॉपियों में निकल रहे नोट

जांची जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कॉपियों से नोट भी खूब निकल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के एक केंद्र पर मूल्यांकन कार्य के दौरान कई कॉपियों में 20 रुपये, 50 रुपये, 100 और 500 रुपये नत्थी किए हुए मिले. एक कॉपी में नोट नत्थी करने के साथ लिखा था कि गुरु जी आपको पारिश्रमिक नहीं मिलता…मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट है. अपनी समझ से अच्छा लिखा है. कोई चूक हो गई हो तो संभाल लीजिएगा.

दो दिन में 30 लाख कॉपियां हुई चेक

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बीते शनिवार को शुरू हुआ था. शनिवार और रविवार को कुल करीब 30 लाख कापियां चेक की गईं. वहीं सोमवार को करीब 26 लाख कॉपियां जांची गईं.

ये भी पढ़ें 

KVS TGT PGT Result 2023: केवीएस टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट कैसे करें चेक, जानिए यहां

.

Tags: Board Exams 2023, Education news, UP Board Examinations

FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 23:42 IST
अधिक पढ़ें