नई दिल्ली (UP Board Exam 2023, upmsp.edu.in). यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं. इन सभी को अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे (UP Board Exam 2023 Admit Card).
यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. इस हिसाब से बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 10 दिनों का समय बचा है. एडमिट कार्ड के साथ ही स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र से संबंधित अपडेट जानने के लिए भी उत्सुक हैं (UP Board Exam Center). आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर ही एग्जाम सेंटर की भी जानकारी मिलेगी.
कल जारी होंगे एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड कल यानी 07 फरवरी 2023 को जारी किए जाएंगे (UP Board Exam 2023 Admit Card). यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई करने वाले रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करने होंगे, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
चेक करें हर डिटेल
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल UPMSP की वेबसाइट से 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. हर प्रवेश पत्र पर अपने हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर लगाएंगे. उसके बाद स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड देंगे. प्रवेश पत्र लेते समय उसमें दर्ज जरूरी जानकारी व हस्ताक्षर और मुहर जरूर चेक कर लें.
एग्जाम सेंटर की जानकारी
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सेंटर की डिटेल्स जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं. इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा केंद्र उनके घर या स्कूल से कितना दूर है और वहां तक पहुंचने में कितना समय लगेगा व कैसे पहुंचेंगे (UP Board Exam Center). यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नामसीबीएसई बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा? काम आएगी ये जानकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admit Card, Board Exams 2023, UP Board Exam, UP news