UP Board Exam 2023 10th Calss Model Paper : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2023 में शुरू होने का अनुमान है. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए करीब तीन महीने का समय है. ऐसे में जरूरी है कि वे परीक्षा को फोकस करके पढ़ाई शुरू कर दें. मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के पेपर देखकर तैयारी करना एक सही रणनीति है. न्यूज 18 हिंदी यहां परीक्षा की तैयारी के लिए विषयवार मॉडल पेर दे रहा है.
अभी यहां यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के 10वीं विज्ञान (Science) विषय के मॉडल पेपर / sample paper के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे पेपर पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का अंदाजा लगा सकते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 10वीं के साइंस विषय का मॉडल पेपर
कक्षा -10वीं
5 दिन में कितनी कापियों की हुई जांच, कब तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट
BSEB 12th result: पटना से पूर्णिया और बांका से बक्सर तक, जानें कैसा रहा रिजल्ट
MP Board Result एमपी बोर्ड 3 विषयों में देगा बोनस अंक, इन स्टूडेंट को होगा लाभ
UP Board: गुरु जी, स्वीकार करें भेंट... संभाल लेना मामला..कॉपियों से रहे नोट
विषय- विज्ञान
समय: 3 घंटे पूर्णांक:70
निर्देश: 1-यह प्रश्न पत्र तीन खंडों क, ख, ग, में विभाजित है. प्रत्येक खंड का पहला प्रश्न बहुविकल्पी है. जिसमें चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें.
खंड -क
(भौतिक विज्ञान)
(क) अमीटर मापता है?(1)आवेश
(2) धारा
(3) विभवांतर
(4) प्रतिरोध
(ख ) एक विद्युत बल्ब पर 12 वाल्ट एवं 20 लिखा है तो इसमें प्रवाहित होने वाली
धारा क्या होगी?
(1)0.4 एंपियर
(2)12 एंपियर
(3)2 एंपियर
(4)-360 एंपियर
(ग) किस प्रकार के दर्पण से मुख्य अक्ष समांतर आने वाली किरणें फोकस पर एकत्रित होती है ?(1) अवतल
(2) समतल
(3) उत्तल
(4) किसी से नहीं
(घ) एक लेंस को पुस्तक के प्रश्न पर रखकर 2 सेंटीमीटर ऊपर उठाने से अक्षर कुछ बड़े तथा सीधे दिखाई देते हैं लेंस की फोकस दूरी क्या होगी?
(1) 2 सेंटीमीटर
(2) 2 सेंटीमीटर से कम
(3) 2 सेंटीमीटर से अधिक
(4)½ सेमी
2 ख) एक चालक तार से 1.0 मिली. सेकंड से 200 माइक्रो कूलाम आवेश गुजर जाता है तार में प्रवाहित धारा ज्ञात करो.
(ग) स्वास्थ्य नेत्रों का निकट बिंदु होता है-
(1)अनंत
(2)35सेमीं पर
(3)30सेटीं. पर
(4)25सेटीं.पर
3.(क) परमाणु संरचना के आधुनिक सिद्धांत के अनुसार बताइए कि किसी धनावेशित,ऋणावेशित तथा उदासीन वस्तु, में क्या अंतर होता है?
अथवा
एक मकान में 100 वाट के 10 बल्ब प्रतिदिन 8 घंटे जलते हैं। 30 दिन में कुल कितना भुगतान करना पड़ेगा यदि बिजली का मूल 5 रुपया प्रति यूनिट हो?खंड (ख) रसायन विज्ञान
4.(क) सल्फर डाइ-ऑक्साइड SO2 का जलीय विलियन कहलाता है-(1) सल्फ्यूक्यू अम्ल
(2)सल्फ्यूरिक अम्ल
(3)पैरों एल्पयूरिक अम्ल
(4) उपयुक्त में से कोई नहीं
(ख) पौलिमिन किसी भौतिक का बहुलक है-
(1) मेथेन
(2) एथेन
(3) एथिलीन
(4) एथाइन
6 (क) जल के जीवाणुरहित करने के लिए किसी भौतिक का नाम तथा सूत्र लिखो.(ख) मंडलीक आवर्त सारणी के वर्ग व आवर्त की एक-एक विशेषता बताइए.(ग) एक एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन का नाम व संरचना सूत्र लिखो.
खंड (ग) जीव विज्ञान
7.(क) तंबाकू में पाए जाने वाला उत्तेजक पदार्थ है-(1) निकोटिन
(2) कैफ़ीन
(3) माफिन
(4) एल.एस.डी
(ख) दो तंत्रिकाओं के संगम को कहते हैं(1)कैलस
(2)हिमियोस्टेसिस
(3)मोनोसिस्वस
(4) अन्तगयन सिनेप्स
8. लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में कम से कम चार अंतर लिखो.
अथवाजीन विनियम क्या होता है? इसका क्या महत्व है?
9. जैव विकास के आधुनिक अवधारणा क्या है? इसके प्रमुख आधार क्या है?
10.(क) ” पर जीवन हेतु ऊर्जा का मूल सूर्य है” इसे स्पष्ट करो.अथवाअलिल से क्या तात्पर्य है उदाहरण देकर समझाओ.
ये भी पढ़ें
UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या करें और क्या न करें? इन बातों का रखें ख्यालBoard Exam 2023: इन राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी, जानें कब आएगा यूपी, सीबीएसई समेत अन्य का टाइम टेबल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th exam, Board exam news, UP Board Examinations