लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / education /

UP Board : 5 दिन में कितनी कापियों की हुई जांच, कब तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UP Board : 5 दिन में कितनी कापियों की हुई जांच, कब तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में जी जान से जुटा है. परिष का लक्ष्य निर्धारित समय के भीतर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न करा लेने का है. ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके.


UP Board : बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 258 केंद्रों पर चल रहा है.

UP Board : बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 258 केंद्रों पर चल रहा है.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है. मूल्यांकन कार्य के पांचवें दिन बुधवार तक करी सवा करोड़ से अधिक कॉपियां जांची जा चुकी हैं. अभी दो करोड़ कापियां और जांची जानी है. मूल्यांकन कार्य एक अप्रैल तक चलना है. अभी मूल्यांकन के लिए 9 दिन और शेष है. बोर्ड का प्रयास है कि कापियों का मूल्यांकन निर्धारित अवधि के भीतर हर हाल में हो जाए.

यूपी बोर्ड का इस बार का प्रशिक्षण माड्यूल कारगर रहा है. मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन इस माड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण की वजह से कापी जांचने में परीक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है. केंद्रों पर स्वस्थ माहौल में कापियों का मूल्यांकन हो रहा है. मंगलवार तक 258 केंद्रों पर कुल 92 लाख से अधिक कापियां जांची जा चुकी थी.

नौ दिन में जांची जानी हैं तीन करोड़ 19 लाख कॉपियां

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन कार्य में एक लाख चालीस हजार से अधिक परीक्षक लगे हुए हैं. गौरतलब है कि एक अप्रैल तक तीन करोड़ 19 लाख कापियों का मूल्यांकन होना है. इस हिसाब से अब तक एक तिहाई कापियां मूल्यांकित हो चुकी हैं. बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 1,43,933 परीक्षकों की तैनाती की है. इसके अतिरिक्त रिजर्व परीक्षक भी रखे गए हैं. अभी तक सभी केंद्रों पर जरूरत के हिसाब से परीक्षकों की उपस्थिति पर्याप्त संख्या में है. मूल्यांकन केंद्रों पर पहली बार नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी दिन भर रहकर उपप्रधान परीक्षकों को रैंडम तरीके से कापियों का बंडल वितरित कर रहे हैं.

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए बने हैं अलग-अलग मूल्यांकन केंद्र

हाईस्कूल एवं इंटर के लिए अलग-अलग मूल्यांकन केंद्रों बनाए गए हैं. कुछ मिश्रित मूल्यांकन केंद्र भी है. जिसमें हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिओं के लिए 138 एवं इंटर के लिए 115 तथा दोनों की मिश्रित कापियों के लिए सात मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. कुल 258 केंद्र हें जिसमें 83 राजकीय एवं 175 रजकीय सहायता प्राप्त स्कूल हैं. हाईस्कूल में 1,86 करोड़ कापियां को मूल्यांकित करने के लिए 89,698 परीक्षक एवं इंटर की 1,33 करोड़ के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए हैं. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन अच्छे वातावरण में निर्बाध गति से जारी है. सभी केंद्रों पर परीक्षक शुचितापूर्ण तरीके से अपना कार्य कर रहे हैं. विभागीय अधिकारी भी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

SDO Vs BDO: SDO और BDO में क्या होता है अंतर, कौन है अधिक पावरफुल? जानिए क्या है काम करने के तरीके

Naina Kanwal: खेल कोटे से मिली सब इंस्‍पेक्‍टर की नौकरी, ग्रेजुएशन पास हैं नैना, अब हुई थी 8 दिन की जेल

.

Tags: Education news, UP Board Examinations, Up board result

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 20:04 IST
अधिक पढ़ें