Big update About Adipurush: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर आदिपुरुष के पोस्टपोन (Adipurush Postponed) का ऐलान किया है. मालूम हो कि पहले ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज की जानी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा गया है. मेकर्स द्वारा फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे खराब वीएफएक्स बताई जा रही है जिसे लेकर आदिपुरुष की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है.
‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie) में लोगों को न तो प्रभास के श्रीराम वाला लुक पसंद आया और न रावण के रूप में सैफ अली को किसी ने सराहा. इतना ही नहीं इस फिल्म के हनुमान की रूपरेखा को लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठे हैं. यही वो बड़ी वजहें हैं जिसे लेकर ओम राउत ने इसके रिलीज को कुछ माह के लिए टाला है. हालांकि, ये भी बता दें कि मेकर्स की ओर से इसे पोस्टपोन करने के कारण को साफ तौर पर नहीं बताया लेकिन निर्देशक ने इस बारे में एक हिंट जरूर दिया है.
डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी हालिया पोस्ट में लिखा, ‘आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने के लिए आदिपुरुष से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है.’ इसी फीचर को प्रभास ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उनके इस फीचर पोस्ट से इतना तो साफ जाहिर हो रहा है कि मेकर्स अब शायद उन खामियों को सुधारना चाहते हैं जिनकी वजह से इस फिल्म को काफी अधिक आलोचनाओं से शिकार होना पड़ा.
गौरतलब है कि जब फिल्म का टीजर ऑनलाइन जारी किया गया था, तो इसे नेटिज़न्स से काफी ट्रोल किया था, जिन्होंने फिल्म के खराब वीएफएक्स की आलोचना की थी. चूंकि फिल्म की तारीफ को आगे बढ़ाया गया है तो अब लगता है कि निर्माता इन सब चीजों को नए सिरे से शूट करें और बेहतर क्वालिटी के साथ एक फिर से दर्शकों से रूबरू हों. आदिपुरुष अब 12 जनवरी 2023 की बजाए 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 6 माह की देरी से मेकर्स इसमें कुछ बदलाव करेंगे ताकि लोग इस पर सवाल न खड़ें करें. निर्देशक द्वारा शेयर किए फीचर पोस्ट पर एक रामायण की एक चोपाई भी लिखी हैं ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर बचन न जाई..’और आगे लिखा, ‘हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर भारत को गर्व होगा। आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adipurush, Kriti Sanon, Prabhas, Saif ali khan, Trending