भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (samar singh) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे (amrapali dubey) का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि एक्टर उन्हें देखकर अपना दिल ही हार गए हैं. इनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं एक्ट्रेस छत के ऊपर अपने बालों को सुखा रही होती हैं तभी उन पर समर सिंह की निगाहें पड़ती है. उन पर वो दिल ही हार जाते हैं. इनके वीडियो पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल, समर सिंह और आम्रपाली दुबे के प्यार का मामला कोई रियल का नहीं बल्की रील का है. इनकी फिल्म ‘समाज में परिवर्तन’ आने वाली है. इसी से उनका एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली. इस रोमांटिर गाने के बोल ‘छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु’ (Samaj Mein Parivartan) है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनके वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं. वीडियो को समर फिल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस पर समर सिंह के फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
समर सिंह, आम्रपाली दूबे के रोमांटिक कैमिस्ट्री पहली बार देखने के लिए मिल रही है. गाने को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. इस गाने को गीतकार व गायक विजय चौहान ने अपनी मधुर आवाज में सजाया है. इसके गीतकार और संगीतकार मधुकर आनंद हैं. यह एकदम साफ-सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है. इसको परिवार वालों के साथ बैठकर देखा जा सकता है. फिल्म का गीत-संगीत भी काफी मधुर एवं कर्णप्रिय बनाया गया है. इस फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह हैं. कई हिट फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके टैलेंटेड निर्देशक धीरज ठाकुर इस मूवी के निर्देशक हैं. इसका लेखन भी धीरज ठाकुर ने ही किया है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एडिटर दीपक जउल हैं. इनकी फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी बेहतरीन है. भोजपुरी में ऐसे कॉन्सेप्ट की फिल्म पहली बार आ रही है.
.
Tags: Amrapali dubey, Bhojpuri, Samar Singh