लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / मनोरंजन /

भोजपुरी एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल, शादीशुदा कल्लू ने कर दी ऐसी डिमांड! परेशान हो गए यंग स्टार, देखिए

भोजपुरी एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल, शादीशुदा कल्लू ने कर दी ऐसी डिमांड! परेशान हो गए यंग स्टार, देखिए

arvind akela kallu latest bhojpuri video: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (arvind akela kallu) का नया वीडियो रिलीज होते ही छा गया है. उनके संग भोजपुरी एक्ट्रेस जमकर रोमांस कर रही हैं और खास डिमांड कर रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल, शादीशुदा कल्लू कर दी ऐसी डिमांड!

भोजपुरी एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल, शादीशुदा कल्लू कर दी ऐसी डिमांड!

भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (arvind akela kallu) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बहुत छोटी उम्र में ही पहचान बनाने वाले एक्टर अब शादीशुदा हो चुके हैं. उन्होंने बनारस की शिवानी पांडेय संग सात फेरे लिए हैं. इसी बीच अब एक्टर भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (mahi shrivastava) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का देसी स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है. इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दरअसल, ये कोई रियल का नहीं बल्कि रील का मामला है. उनका गाना ‘देहिया खोजे AC’ (Dehiya Khoje AC) है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी का नया धमाकेदार चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं का जादू चलती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव की मीठी सी नोकझोंक देखने को मिल रही है. जिसमें कल्लू कहते हैं कि मांगातानी आतना ता दे तारु हेतनी… कईहा ले पेट भरी बोला धरमपत्नी…बूझा परसानी तड़पत बानी… एकही नख़रा करेलु हमेसा…. इस पर माही जवाब में कहती है कि होखsता पसीना हमरा बेसी बलमुआ देहिया खोजे AC… इसमें दोनों के बीच की कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, जो कि दर्शकों का दिल ही जीत ले रही है.

गाने में दोनों के बीच की लाजवाब कैमिस्ट्री है. इसे हर कोई बार देखने पर मजबूर हो रहा है. वहीं, गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों के साथ इसकी देहाती लोकेशन भी दर्शकों को भा रही है. गाने को पूरे देसीपन के साथ बनाया गया है, जो दर्शकों को मदमस्त कर रहा है.

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस की पहली कमाई कर देगी हैरान!

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘देहिया खोजे AC’ को सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और ट्रेडिंग सिंगर शिल्पी राज ने साथ मिलकर गया है. इसको प्रभु विशुनपुरी ने लिखा है. गाने का म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. वही इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता है. परिकल्पना अरविंद मिश्रा, सहयोग गुड्डू जी पांडेय,हनुमान जी पांडेय, सुजीत मीडिया आरा, एडिटर दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

.

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 06:15 IST
अधिक पढ़ें