भोजपुरी के रॉकिंग स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (pradeep pandey chintu) को इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय कहा जाता है. ऐसे में अब उनका एक्शन अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. साथ ही काजल राघवानी (kajal raghwani) से उनके ‘इश्क’ का मामला सामने आ रहे हैं. दोनों को एक-दूसरे से जोरदार इश्क हुए है. वो साथ में जीने-मरने तक की कसमें खा रहे हैं. लेकिन इनके प्यार का रोड़ा मोनालिसा के पति और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (vikrant singh rajput) बन गए हैं. चलिए वो भी बताते हैं कैसे और मामला क्या है?
दरअसल, चिंटू पांडे और काजल राघवानी की जोड़ी जल्द ही साथ में नजर आने वाली है. इनकी रोमांटिक जोड़ी फिल्म ‘इश्क’ में रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली है. ऐसे में इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रॉकिंग स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और काजल एक-दूसरे के इश्क में हैं और वो दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन विक्रांत सिंह को उनका साथ में रहना पसंद नहीं आता है और वो खून-खराबे पर उतारू हो जाते हैं. चिंटू और विक्रांत पहली बार आमने-सामने आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब विक्रांत किसी फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं.
विक्रांत का ये रोल फैंस के दिलों को जीत रहा है. साथ ही प्रदीप और काजल का रोमांस दर्शकों को मूवी के लिए एक्साइटेड कर रहा है. वो इसे देखने के लिए बेताब हैं. इसे ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. महज कुछ ही घंटों में इसे ढेरों व्यूज मिले हैं. फिल्म का ट्रेलर देखते ही बन रहा है. प्रदीप और काजल का रोमांस दिल को छू लेने वाला है.
फिल्म के लेखक निर्देशक और निर्माता राजकुमार आर पांडे हैं. इसमें काजल राघवानी और प्रदीप पांडे के साथ एक्ट्रेस शुभि शर्मा भी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग बड़ी ही भव्यता से की गई है. फिल्म के ट्रेलर का क्लाइमैक्स इसके प्रति और भी उत्सुकता को बढ़ाने वाला है, जिसके लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. वैसे आपको बता दें कि ‘इश्क’ के लेखक-निर्माता- निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं. फिल्म में एक से बढ़कर एक सुरीले गीत हैं. इसके गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं. संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. डीओपी महेश वेंकट हैं. एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं.
.
Tags: Bhojpuri, Kajal Raghwani, Pradeep pandey chintu