चैत्र नवरात्रि 2023:भक्ति से भरपूर हैं ये भोजपुरी गाने,देवी माता भी हो जाएंगी प्रसन्न, सुरीली आवाज मोह लेगी मन
Popular Bhojpuri Bhakti Songs- भोजपुरी सिनेमा के कई जाने-माने सितारे देवी मां के बड़े भक्त हैं. ये सितारे अक्सर नवरात्रि से पहले माता रानी के नाम गीत पेश करते हैं. तो चलिए आज आपको इन सितारों की माता रानी के नाम बेहतरीन पेशकश के बारे में बताते हैं. ये गाने सुनकर आप भी देवी मां की भक्ति में लीन हो जाएंगे.
नई दिल्ली- कल यानी कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पावन हफ्ता शुरू होने जा रहा है. देशभर में अभी से माता रानी के स्वागत की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. माता के दरबार में हाजरी लगाने के लिए भक्त पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. कल सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लंबी-लंबी लाइन लग जाएगी. इन सबके बीच अगर आप अपने घर पर ही माता रानी की पूजा करना चाहते हैं तो आज आपके लिए भोजपुरी के बेहतरीन भक्ति गीत लाए हैं.

इन भोजपुरी सिंगर्स की सुरीली आवाज में गाए गए ये गीत आपको पूरी तरह से भक्ति में लीन कर देंगे. इन गानों के माध्यम से इन सिंगर्स ने तो देवी मां तक अपनी आवाज पहुंचा दी. अब आप भी इन गानों को सुनकर पूरी तरह से भक्ति में डूबने के लिए तैयार हो जाइए-
सातों बहिनिया अईली
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह का ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था. इस गाने पर अबतक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह लाल रंग की चुनर ओढ़े और माथे पर लंबा सा तिलक लगाए पूरी तरह से माता की भक्ति में लीन नजर आते हैं.
विश्वास करा मैया पे
अगर आपका माता रानी पर विश्वास डगमगा रहा है तो ये गाना आपके लिए ही है. इस गाने को सुनकर आपको अपार शक्ति मिलेगी. इस गाने के जरिए रितेश पांडे ने मां तक अपनी बात पहुंचाई है.
चुनरिया लेले अईहा
खेसारी लाल यादव का ये भक्ति गीत माता के जगराता के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ये गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हुआ था. इस गाने पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.
नाच लेबे द
नीलम गिरी और शिल्पी राज का यह भक्ति गीत सुनकर आप भी खुदको माता के जगराता में नाचने से रोक नहीं पाएंगे. इस गाने की जबरदस्त लोकप्रियता है.

