भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के सितारे इन दिनों गरदिश में चल रहे हैं. इन दिनों पत्नी से विवाद की वजह से भले ही उनकी फिल्में उनसे छिन गई हों मगर म्यूजिक एलबम्स में उनसे कोई कम नहीं है. वो कभी-कभार ही कोई गाना लेकर आते हैं और बवाल मचा देते हैं. उनका गाना महीनों तक ट्रेंड करता है. ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग ‘बिच जयमान पs’ (Bich Jaimal Pa) रिलीज होते ही छा गया है. इसे एक ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इनका वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है.
भोजपुरी गाना ‘बिच जयमान पs’ (Bich Jaimal Pa) के वीडियो पर शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर काफी गुस्से में हैं. इस गुस्से की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड है. दरअसल, मामला ये है कि उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से तय हो जाती है और इसका गम एक्टर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इस पर वो उन्हें धमकी देते हुए नजर आते हैं कि वो ‘बिच जयमाल पs’ उन्हें kiss कर लेंगे. साथ ही जयमाल पर चढ़कर पवन उन्हें पिस्टल भी दिखाते हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे एक ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. पवन का ये एकदम ही धमाकेदार वीडियो सॉन्ग है, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा कर रख दिया है.
गाना ‘बिच जयमान पs’ (Bich Jaimal Pa) को पवन सिंह ने गाया है. उनकी आवाज में ये एकदम ही जबरदस्त गाना है. इसके लिरिक्स धीरज बबुआन ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. ये वही रवि पंडित हैं, जिन्होंने पवन के साथ ‘पुदीना ए हसीना’ में काम किया है साथ ही इसे डायरेक्ट किया है. वो अपने डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. बहरहाल, इस गाने के प्रोड्यूसर विक्की सिंह और अभिषेक सिंह हैं.
इससे पहले एक्टर का गाना ‘पुदीना ए हसीना 2.0’ रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला था. इसके अलावा पवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कईसे हो जाला प्यार’ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी लीड रोल में हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘धर्मा’ में देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh