लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

पवन सिंह के सामने नहीं आना चाहतीं वाइफ ज्योति? ईश्वर से मांग बैठी ऐसी मन्नतें; कहा- 'इस साल दुआ की है कि...'

पवन सिंह के सामने नहीं आना चाहतीं वाइफ ज्योति? ईश्वर से मांग बैठी ऐसी मन्नतें; कहा- 'इस साल दुआ की है कि...'

Jyoti Singh Instagram new post creating suspense: पवन सिंह और ज्योति के बीच विवाद चल रहा है. दोनों के तलाक की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. कपल का रिश्ता टूटने की कगार पर है. ऐसे में अब उनकी वाइफ ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर सस्पेंस क्रिएट कर दिया है.

पवन सिंह के सामने नहीं आना चाहतीं वाइफ ज्योति? ईश्वर से मांग बैठी ऐसी मन्नतें

पवन सिंह के सामने नहीं आना चाहतीं वाइफ ज्योति? ईश्वर से मांग बैठी ऐसी मन्नतें

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में हसबैंड से विवादों के बाद वो लगातार फैंस के साथ कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं. अब ऐसे में उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से नया सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वो उनके सामने नहीं आना चाहती हैं. ज्योति ने नए साल से कई मन्नतें की है. इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट में किसी खौफ का भी जिक्र किया है. आइए जानते हैं आखिर वो मामला क्या है…?

पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपना दर्द साझा किया है. जिसमें लिखा है कि पहले उनको खौफ था कि वो किसी को खो न दें, लेकिन अब दुआ है कि उस इंसान से सामना न हों. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में ज्योति सिंह को ग्रीन साड़ी में बेहद ही खूबसूरत देखा जा सकता है. इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘पिछले साल खौफ था तुझे खो न दूं. इस साल दुआ है कि तेरे सामने ही न आऊं.’ उनकी पोस्ट से एक बात तो जाहिर हो रही है कि वो किसी की याद में हैं. वहीं फैंस कयास लगा रही हैं कि वो बिना नाम लिए पवन सिंह का जिक्र कर रही हैं.

एक ने ज्योति सिंह का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘मन्नतें और मिन्नतें कुछ काम नहीं आता, चले ही जाते हैं, वो जिन्हें जाना होता है. पीछे की बात भूलकर आगे बढ़ो दी आप एक स्ट्रॉन्ग गर्ल हो’. दूसरे ने लिखा, ‘प्लीज आप भइया के जीवन मे फिर से लौट आईए ना’. तीसरे ने लिखा, ‘भाभी जी अगर मेरे बस की बात होती तो मैं आप दोनों को एक साथ कर देता लेकिन अफसोस मेरा आप दोनों से यही अनुरोध है कि एक हो जाओ’. इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘आप लोग मिल के क्यों नहीं रहते अगर गलती पवन भइया से ही है, तो एक बार आप बात तो कीजिए समाज में आपका और पवन भइया का नाम बदनाम हो रहा है क्या? इस पर आपका जरा सा भी ध्यान नहीं जाता, जिसको बोलने का थोड़ा सा भी हक नहीं है. वो बोल फेके जा रहा है पवन भइया के ऊपर, क्या ये सब देख के आपको थोड़ा सा भी मन नहीं करता की आप उनके साथ खड़ी रहें!!’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

क्या अपने देखी हैं केजीएफ एक्टर यश की ये मूवीज

अब तक नहीं हटाया अपने नाम से पवन सिंह का नाम
आपको बता दें कि ज्योति सिंह ने भले ही ससुराल वालों और पवन सिंह पर ढेरों गंभीर आरोप क्यों ना लगाए हों. लेकिन वो उनसे आज भी बहुत प्यार करती हैं. इस बात का सबूत उनके नाम में लगा पवन सिंह का नाम. ज्योति ने इतने विवादों के बाद भी पवन सिंह का नाम अपने नाम में लगा रखा है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अब तक ‘वाइफ ऑफ पवन सिंह’ लिख रखा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bhojpuri, Pawan singh

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 13:02 IST
अधिक पढ़ें