लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

भोजपुरी एक्ट्रेस ने मटक-मटक के बढ़ाई राकेश मिश्रा की धड़कन, अदाओं से नहीं हटेगी नजर; कहा- 'कमरिया के फिता कटी'

भोजपुरी एक्ट्रेस ने मटक-मटक के बढ़ाई राकेश मिश्रा की धड़कन, अदाओं से नहीं हटेगी नजर; कहा- 'कमरिया के फिता कटी'

Rakesh Mishra Bhojpuri Sizzling Video: राकेश मिश्रा का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इसमें वो नवोदित एक्ट्रेस मैरी के साथ रोमांस कर रहे हैं. वीडियो में अभिनेत्री की अदाओं से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. देखिए वीडियो...

भोजपुरी एक्ट्रेस ने मटक-मटक के बढ़ाई राकेश मिश्रा की धड़कन, नहीं हटेगी नजर भी!

भोजपुरी एक्ट्रेस ने मटक-मटक के बढ़ाई राकेश मिश्रा की धड़कन, नहीं हटेगी नजर भी!

भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) अपनी आवाज के दम पर राज करते हैं. उनके कोई जब भी कोई नया गाना आता है तो धमाल ही मच जाता है. आलम ये है कि फिल्म उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच उनका नया वीडियो सॉन्ग ‘कमरिया के फिता कटी’ (Kamariya Ke Fita Kati) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनके साथ नवोदित एक्ट्रेस मैरी नजर आ रही हैं और उनकी अदाओं ने तो फैंस के साथ-साथ राकेश मिश्रा के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए…

भोजपुरी गाना ‘कमरिया के फिता कटी’ (Kamariya Ke Fita Kati) के वीडियो को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने का वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इससे पहले गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस काफी बेताब हो गए थे. वो इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब इसके रिलीज के साथ ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. भोजपुरी एक्ट्रेस मैरी ने इसमें कमाल के डांस मूव्स और सिजलिंग अदाएं दिखाई हैं, जो कि देखते ही बन रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि मैरी की अदाओं को देखकर खुद राकेश मिश्रा भी दीवाने हो गए हैं. उनके दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई है. और बढ़े भी कैसे ना मैरी दिखती, जो इतनी हॉट हैं. उनकी अदाओं को सिजलिंग उनकी फिटनेस बनाती है. उनके डांस के साथ एक्सप्रेशंस तो सच में क्रेजी कर देने वाले हैं. यही वजह है कि इसे रिलीज हुए अभी कुछ ही देर हुई है और साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे देखकर एक बार में मन नहीं भरेगा.

अगर बात करें गाना ‘कमरिया के फिता कटी’ के वीडियो में भोजपुरी की न्यू कमर मैरी अपने ठुमके से लोगों को रिझाती नजर आ रही हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ उनकी कैमिस्ट्री उभरकर स्क्रीन पर सामने आ रही है, जिसे भोजपुरी दर्शकों ने सराहा है और पसंद भी किया है. इस गाने का लिरिक्स सोनू सरगम ने तैयार किया है जबकि उसमें शानदार म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. प्रोडक्शन जय तिवारी का है. वहीं, राकेश मिश्रा के साथ शिल्पी राज ने गाने को अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है.

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा और एक्ट्रेस मैरी को एक साथ दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा गया है. इससे पहले दोनों कलाकारों को गाना ‘दांते अंगुरी दबा के’ में देखा गया था. इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद अब दोनों ने नए गाने ‘कमरिया के फिता कटी’ में साथ आकर धमाल मचा दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bhojpuri, Rakesh Mishra

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 13:41 IST