लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / मनोरंजन /

शादी के बाद राकेश मिश्रा को भूल बैठी 'महबूबा', तो एक्टर ने जमकर काटा बवाल, फैंस बोले- 'माइंड ब्लोइंग'

शादी के बाद राकेश मिश्रा को भूल बैठी 'महबूबा', तो एक्टर ने जमकर काटा बवाल, फैंस बोले- 'माइंड ब्लोइंग'

rakesh mishra bhojpuri video song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (rakesh mishra) का नया वीडियो रिलीज किया गया है, जिसके बोल 'महबूबा' (Mehbooba) है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए...

शादी के बाद राकेश मिश्रा को भूल बैठी 'महबूबा', तो एक्टर ने जमकर काटा बवाल

शादी के बाद राकेश मिश्रा को भूल बैठी 'महबूबा', तो एक्टर ने जमकर काटा बवाल

भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (rakesh mishra) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका कोई ना कोई गाना या फिल्म रिलीज होता है तो वो वायरल हो जाता है. भोजपुरिया दर्शकों की ओर से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिलता है. इसी कड़ी में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग ‘महबूबा’ (mehbooba) रिलीज होते ही छा गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें वो को-एक्ट्रेस के साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं. इनकी कैमिस्ट्री तो देखते ही बन रही है.

राकेश मिश्रा का नया म्यूजिक वीडियो एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने के बोल ‘महबूबा’ है, जिसे भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और गाने का व्यूज लगातार तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि राकेश मिश्रा के अन्य गानों की तरह भी यह गाना भी एक रिकॉर्ड बनाएगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि गाना ‘महबूबा’ को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की खूबसूरत आवाज की मलिका अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है. दोनों चर्चित गायकों की प्लेबैक सिंगिंग की इस गाने में केमिस्ट्री लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

अगर इस गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड की शादी हो चुकी है और वो उनसे शिकायत कर रहे हैं कि वो हसबैंड को पाकर उन्हें भूल चुकी हैं. दोनों जमकर ठुमके लगाते हैं और इनकी कैमिस्ट्री कमाल की है. इनके डांस स्टेप्स भी बेहतरीन है.

पृथ्वी शॉ पर प्राइवेट पार्ट छूने का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का सुलझ गया विवाद?

गाना ‘महबूबा’ को लेकर राकेश मिश्रा ने भी कहा है कि ‘इस गाने में भरपूर मनोरंजन है. ये सॉन्ग एक अलग ही रस का गाना है. हमारे भोजपुरी संगीत की विरासत समृद्ध रही है. हमारे यहां हर विधा और हर रंग के गाने लोक गायकी के जरिए गाए जाते रहे हैं. हमारी कोशिश होती है कि लोकगीतों का और मौजूदा दौर में चल रहे गीतो का एक फ्यूजन लेकर दर्शकों के सामने आया जाए. हमारा यह प्रयोग सफल भी रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं और अपना प्यार भी दे रहे हैं’.

.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri singer rakesh mishra

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 05:15 IST
अधिक पढ़ें