Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के साथ असली कहानी पर फिल्‍म बनाएंगे कबीर खान, द‍िखेगा अनदेखा अवतार

Last Updated:

Kartik Aaryan Kabir Khan Sajid Nadiadwala Next Upcoming Film: न‍िर्माता साज‍िद नाड‍ियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने एक्‍टर के साथ अपनी नई फिल्‍म की घोषणा कर दी है. कार्तिक की इस नई फिल्‍म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. इस फिल्‍म का न‍िर्देशन कबीर खान (Kabir Khan) करेंगे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

कोरोना के बाद ह‍िंदी फिल्‍मों की जो बॉक्‍स ऑफिस पर हालत थी, उसने कई लोगों को परेशान कर द‍िया था. लेकिन ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ (bhool bhulaiyaa 2) ने जो धमाल मचाया उसने बॉलीवुड के कई मेकर्स में उम्‍मीद की क‍िरण जगा दी. कार्तिक आर्यन के इसी अंदाज के बीच अब न‍िर्माता साज‍िद नाड‍ियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने एक्‍टर के साथ अपनी नई फिल्‍म की घोषणा कर दी है. कार्तिक की इस नई फिल्‍म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. इस फिल्‍म का न‍िर्देशन करेंगे कबीर खान (Kabir Khan) और पहली बार ये न‍िर्माता, न‍िर्देशक और एक्‍टर की जोड़ी साथ नजर आएगी.

Kartik Aaryan के साथ असली कहानी पर फिल्म बनाएंगे कबीर खान
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

नाड‍ियाडवाला ग्रैंडसन्‍स ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से घोषणा की है, ‘हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कबीर खान के साथ कार्तिक आर्यन की अगली फिल्‍म हम कबीर खान के साथ बनाएंगे. इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. ये एक बेहद बड़े स्‍केल पनर बनने वाली फिल्‍म एक असली कहानी पर आधार‍ित होगी.’

कार्तिक की ये फ‍िल्‍म सच्‍ची घटना पर आधार‍ित होगी.

वहीं बजरंगी भाईजान और 83 जैसी फिल्‍में बना चुके न‍िर्देशक कबीर खान ने ल‍िखा है, ‘मैं कार्तिक आर्यन के साथ अपने अगले प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी उत्‍साह‍ित हूं. इस फिल्‍म में कार्तिक को आप ऐसे अवतार में देखेंगे ज‍िसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.’

बता दे कि कार्तिक अपनी फिल्‍म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्‍सेस इंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्‍टर अपने दोस्‍तों के साथ यूरोप ट्र‍िप पर भी गए थे. उनकी इस फिल्‍म ने अभी तक 230 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है. एक्‍टर जल्‍द ही फिल्‍म ‘शहजादा’ में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में कार्तिक के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला और परेश रावल नजर आएंगे.

About the Author

दीपिका शर्मा News18 Digital के साथ प‍िछले 3 सालों से जुड़ी हैं और Deputy News Editor के पद पर काम कर रही हैं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकार‍िता व‍िश्‍वव‍िद्यालय से मास्‍टर ड‍िग्री लेने वाली दीपिका को पत्रकार‍िता में 12 से ज्‍यादा सालों का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News, NDTV India, Navbharat Times जैसे प्रत‍िष्ठित मीड‍िया संस्‍थानों का ह‍िस्‍सा रही हैं. मुंबई और द‍िल्‍ली में काम कर चुकीं दीपिका शर्मा प‍िछले 7 सालों से मनोरंजन (Entertainment- Bollywood/Hollywood/South Cinema) पर खास पकड़ के साथ, राजनीति, समाज और मह‍ि‍लाओं-बच्‍चों से जुड़े मुद्दाें पर व‍िशेष रुचि रखती हैं. मनोरंजन के अलावा वह हेल्‍थ में भी लंबे समय तक काम करती रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Kartik Aaryan के साथ असली कहानी पर फिल्‍म बनाएंगे कबीर खान
और पढ़ें

फोटो

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

और देखें

ताज़ा समाचार

रश्मिका मंदाना की दीपिका से तुलना, तारीफ में बोले डायरेक्टर-'लगातार 12 घंटे..'

'शकल से 40 और दिमाग से 120', शाहरुख खान के बर्थडे पर बोले अक्षय कुमार

महेश बाबू ने बिगाड़ा राजामौली का खेल, प्रियंका ने भी हीरो को दी 'चेतावनी'

'मैडम जी को शांत रखिए आप तो...', अमिताभ बच्चन ने किया अटपटा-सा पोस्ट

मां अमृता सिंह संग छुट्टियां मना रहीं सारा अली खान, PICS पर आया फैंस का दिल

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल