19 साल में सिर्फ 3 फिल्मों में किया काम, म्यूजिक वीडियोज से बनाई पहचान, डायरेक्शन में भी आजमा चुकी हैं किस्मत
HAPPY BIRTHDAY DIVYA KHOSLA KUMAR: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. म्यूजिक वीडियोज से पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. हालांकि, 19 सालों में वह केवल 3 फिल्म में ही नजर आई हैं. एक्टिंग के अलावा वह फिल्म निर्देशन में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली: 90 के दशक के ज्यादातर दर्शक दिव्या खोसला कुमार को म्यूजिक वीडियोज से पहचानते हैं. उन दिनों म्यूजिक वीडियोज में एक्ट्रेस का बोलबाला था और इन वीडियोज से उन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बना ली थी. गानों से दर्शकों के दिलों में बसने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन सथियों’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और बॉबी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन सथियों’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें दिव्या खोसला कुमार का किरदार काफी सीमित था.

ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी और इसका एक्ट्रेस के करियर पर काफी बुरा असर भी पड़ा था. पहली फिल्म के डिजास्टर साबित होने के बाद उन्होंने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया था और निर्देशन पर अपना ध्यान केंद्रित किया. फिल्म निर्देशन का कोर्स करने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज का निर्देशन कर बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की थी.
आमिर खान की 1 शर्त और रानी मुखर्जी को गंवानी पड़ी सुपरहिट फिल्म, 22 साल बाद भी एक्ट्रेस को है अफसोस
‘यारियां’ से बतौर डायरेक्टर किया था डेब्यू
म्यूजिक वीडियोज के निर्देशन में हाथ आजमाने के बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाई. साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. क्रिटिक्स द्वारा कुछ खास पसंद न किए जाने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी. इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
अभिनय में की वापसी
उसके बाद साल 2016 में उन्होंने पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला और यामी गौतम की फिल्म ‘सनम रे’ का निर्देशन किया. इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. डायरेक्शन में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने साल 2021 में एक बार फिर अभिनय का रुख किया. वह 2021 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं.
लेटेस्ट फिल्म रही फ्लॉप
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो इस साल दिव्या खोसला कुमार ‘यारियां 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय किया था, लेकिन वह अपने हुनर से दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाईं और उनकी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई.

