लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

45 मिनट तक आग से जूझती रहीं करीना की ऑनस्क्रीन बहन, लोगों को लगा बना रही अप्रैल फूल, फिर यूं बची जान

45 मिनट तक आग से जूझती रहीं करीना की ऑनस्क्रीन बहन, लोगों को लगा बना रही अप्रैल फूल, फिर यूं बची जान

आज का दिन यानी (1 अप्रैल) दुनियाभर में अप्रैल फूल डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अक्सर अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ मजाक करते हैं और उन्‍हें मजेदार आइडियाज के साथ मूर्ख बनाते हैं. कुछ लोग तो इन दिन प्रैंक भी करते हैं. इसलिए इस दिन कोई किसी की बातों को ज्यादा तव्ज्जों नहीं देता है. कई बार तो ऐसा हो जाता है किसी के साथ सच में गलत हो जाता है और लोग यकीन नहीं करते. ऐसा ही कुछ करीना कपूर खान की ऑन स्क्रिन बहन तनाज ईरानी (Tanaaz Iran) के साथ हुआ था. 


तनाज ने टीवी और फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं.
(फोटो साभार: Instagram@tannazirani_)

तनाज ने टीवी और फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं. (फोटो साभार: Instagram@tannazirani_)

नई दिल्ली: अप्रैल फूल के दिन हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में ही रहता है. लेकिन एक बार टीवी और फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaaz Iran) के लिए ये दिन काफी मुश्किल भरा रहा था. दरअसल, सालों पहले 1 अप्रेल के दिन ही तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, लेकिन अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था. पूरे 45 मिनट तक दोनों ने काफी मुश्किलें झेली. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला. हैं।

आज भले ही तनाज ईरानी फिल्मों या टीवी से थोड़ा दूर हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब तनाज फिल्मों के लीड आर्टिस्ट की बहन या दोस्त के रूप में हमेशा फिल्मों में नजर आती थीं. एक्ट्रेस तनाज अब काफी समय से कहीं नजर नहीं आई हैं. लेकिन आज ही के दिन सालों पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था. वो भी अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है. ऐसे में जब उन्होंने ये बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था सभी को लगा था कि वह मजाक कर रही हैं.

1 नहीं, 5 फिल्मों से ऐश्वर्या राय बच्चन को किया गया था बाहर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, किंग खान थे बड़ी वजह

जब छलका था तनाज का दर्द
तनाज ने काफी पहले ये बात अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. उन्होंने बताय था, ‘ मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे. बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी. मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ, जब वो वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी. घर में ऐसी आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे. कुछ देर के लिए तो कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं. आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. फायरब्रिगेड भी टाइम पर आ गई थीं.आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था. लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया. सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं.’

फिल्मों और टीवी में निभाए अहम रोल
तनाज और बख्तयार साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. तनाज ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. फिल्मों में उनका किरदार हमेशा कहानी के इर्द-गिर्द ही होता था. लीड भले ना हो लेकिन उनका किरदार दमदार होता है. बात अगर तनाज की फिल्मों की करें तो तनाज ने ‘हद कर दी आपने’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘कुछ ना कहो’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं. वही टीवी वहीं सीरियल की बात करें तो ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वनडरफुल’ में भी दिखाई दी थीं.

बता दें कि तनाज और बख्तयार के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. साल 2006 में दोनों की मुलाकात शो फेम गुरुकुल के सेट पर हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. लेकिन बख्तियार का परिवार इस शादी से खुश नहीं था क्योंकि तनाज उम्र में उनसे 8 साल बड़ी हैं. दोनों की शादी के लिए बख्तियार की बहन और एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने अपने परिवार को इस शादी के लिए राजी किया और 16 मार्च 2007 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. तनाज के पति बख्तयार भी टीवी की दुनिया के जाने माने एक्टर एक हैं.

.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Entertainment Special

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 15:25 IST
अधिक पढ़ें