मुंबई. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ पहुंचे. यहां करीना कपूर और सैफ अली खान का नवाबी अंदाज नजर आया. करीना कपूर लाल रंग की साड़ी में कहर ढाती नजर आईं. वहीं करीना के पति सैफ अली खान भी सफेद ड्रेस में स्मार्ट नजर आए. इस बॉलीवुड कपल ने शनिवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में पहुंचकर ग्लैमर की चमक बिखेरी. करीना कपूर अपन लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं सैफ अली खान भी सफेद सूट में नवाबी अंदाज ने खूब समां बांधा.
बता दें कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा रहा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने यहां अपनी ग्लैमर की चमक बिखेरी. इससे पहले यहां सलमान खान, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे कुछ सितारे यहां पोज देते नजर आए. बता दें कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इनोगुरेशन के मौके पर यहां संगीत की धूम रही. साथ ही कई दिग्गज सितारों ने यहां पहुंचकर ओपनिंग समारोह को रंगीन कर दिया.
वरुण धवन भी एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ पोज देते नजर आए. इसके साथ ही बॉलीवुड का नया कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी साथ में नजर आए. इस नए नवेले कपल ने भी अपनी ग्लैमर का तड़का लगाया. साथ ही दोनों एक जैसे कलर की ड्रेस में खूब पोज दिए. आमिर खान भी अपने परिवार के साथ इस कल्चरल सेंटर में पहुंचे थे. आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के साथ होने वाले दामाद और उनका बेटा भी नजर आया. बता दें कि सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में सितारों ने खूब पोज दिए. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में के जियो वर्ल्ड गार्डन्स में बनाया गया है. इस केंद्र में 3 प्रदर्शन कला स्थल हैं. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है.
Adipurush 2nd Song : 5 भाषाओं में रिलीज 'आदिपुरुष' का गाना, 'राम सिया राम'
अरिजीत की आवाज में हिट हो रहा 'जय श्री...', ओम राउत 1 और दांव खेलने को तैयार
Exclusive: 'दहाड़' एक्टर विजय यूं बने 'सीरियल किलर', इंडस्ट्री में हुए 10 साल
सोशल मीडिया पर नहीं हैं एक्टिव, लेकिन पूरी इंडस्ट्री की खबर रखते हैं रणबीर
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan