लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

एक हादसे ने बदल दी किस्मत, बदकिस्मती ने डूबा दिया करियर, कहां गुम हो गया 'पुरानी जींस' वाला सिंगर

एक हादसे ने बदल दी किस्मत, बदकिस्मती ने डूबा दिया करियर, कहां गुम हो गया 'पुरानी जींस' वाला सिंगर

सिंगर अली हैदर, वो नाम है जिन्होंने एक नहीं बल्की कई हिंट गाने दिए, जो 90 के दशक के लोग आज भी गुनगुनाते हैं. 90 के दशक का ये वो बदकिस्मत सितारा है और फर्श से अर्श पर चढ़ा और फिर एक हादसे ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.

अली हैदर के गानों को 90 के दौर में काफी प्यार मिला.

अली हैदर के गानों को 90 के दौर में काफी प्यार मिला.

90 के दशक में क्या आप भी टीवी पर प्राइवेट एल्बम्स देखने के शौकीन थे, अगर हां… तो एक गाना आप यकीनन नहीं भूले होंगे. गाने के बोल हैं ‘पुरानी जींस और गिटार…’ इस गाने ने उस दौर में युवाओं के बीच में खूब धूम मचा दी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं यह सुपरहिट प्राइवेट एल्बम को लाने वाला वो सिंगर कौन है? और एक के बाद एक हिट एल्बम देने के बाद भी वो गुमनाम क्यों हो गया? 90 के दशक का ये वो बदकिस्मत सितारा है और फर्श से अर्श पर चढ़ा और फिर एक हादसे ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.

सिंगर अली हैदर, वो नाम है जिन्होंने एक नहीं बल्की कई हिंट गाने दिए, जो 90 के दशक के लोग आज भी गुनगुनाते हैं. 90 के दौर में उन्होंने कई गाने गाए. उनकी एल्बम्स में ‘संदेसा’, ‘चाहत’, ‘तरंग’, ‘करार’ आदि शामिल हैं. आप भी उनके गानों के फैन हैं तो जान लीजिए कि आखिर कैसे उनकी जिंदगी में हुए एक हादसे ने उनका कैरियर बर्बाद कर दिया और क्यों अली हैदर गुमनाम हो गया.

पाकिस्तानी सिंगर हैं अली हैदरअली हैदर की गुमनामी की कहानी आज हम आपको बताते हैं. ‘पुरानी जींस और गिटार…’ गाने को हजारों बार गुनगुनाने और सुनने वाले कुछ लोगों को ये भी नहीं पता कि आखिर अली हैदर कौन से मुल्क से ताल्लुक रखते हैं. कुछ ही लोग ये जानते हैं कि अली एक पाकिस्तानी सिंगर हैं.

पिता से छिपकर गाते थे गानेअली हैदर के पेशे से इंजीनियर हैं. लेकिन किस्मत ने उन्हें सिंगर बना दिया. 22 अक्टूबर 1967 में पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए अली हैदर बचपन से ही गाने के शौकीन थे. वह भारतीय सिंगर मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोंसले जैसे कई सिंगर्स को सुना करते थे. लेकिन उनके पिता खुर्शीद हैदर को संगीत बिल्कुल पसंद नहीं था. अली पिता की डांट से बचने के लिए छिपकर गाते-बजाते थे. दोस्तों की बहनों की शादी में गाना गाया करते थे. पिता का सपना था कि बेटा इंजीनियर बनकर नाम कमा ले लेकिन अली के तो रोम-रोम में तो संगीत बसता था

इंजीनियर से कैसे बनें सिंगरएक बार उनके पिता ने उन्हें गाना गाते हुए देख लिया तो घर पर उन्हें बहुत डांट लगाई और अपने बेटे से कहा तुमको गवइया बनना है या इंजीनियर. पिता की डर से वह इंजीनियरिंग की तैयारी करने लगे लेकिन संगीत ही दिल में बसा था. इंटर पास हुए तो पिता ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला करा दिया. इंजीनियरिंग पूरी भी की. कॉलेज के दिनों में भी वह छिपकर गाने गाया करते थे. एक दिन टीवी शो की लॉचिंग होने जा रही थी. अली हैदर को वहां लाइव परफॉर्म करने का मौका मिल गया. यहीं से वह लोगों की नजर में छा गए प्रोफेशनल सिंगर की राह पर चल दिए.

जब आ रहे थे एक के बाद एक हिट एल्बम्सदिनों में भी वह पिता से छुप छुप कर गाने गाया करते थे एक किस्मत पर एक टीवी शो की लॉजिक होने जा रही थी वहां लाइव परफॉर्म करने का मौका मिल गया उन्होंने गाना गाया तो लोगों की नजर में छा गए बस यही से वह प्रोफेशनल सिंगर की राह पर चल रही है दिए उनका पहला एल्बम रिलीज हुआ ‘जाने जा सुन’ पाकिस्तान में यह एल्बम बहुत मशहूर हुआ. इस एलबम के बाद उन्होंने अपना एक बैंड तैयार कर लिया. इस बैंड का नाम उन्होंने आकाश रखा. 1989 में इनका दूसरा एल्बम ‘चाहत’ रिलीज हुआ. इस एलबम ने उनकी किस्मत पलट दी. इस एल्बम पर भारत की मशहूर म्यूजिकल कंपनी एचएमवी की नजर पड़ी. कंपनी ने मुंह मांगी कीमत पर उनकी एल्बम को खरीद लिया और भारत में इसे लॉन्च कर दिया. लेकिन कंपनी ने उनकी पाकिस्तानी होने के बाद छिपा ली लोग उन्हें भारतीय गायक ही समझते थे.

गिफ्ट में मिली थी ‘पुरानी जींस और गिटार…’ की कंपोजिशन
साल 1991 में उन्होंने अपना तीसरा एल्बम लांच किया जिसका नाम था ‘करार’. ये एल्बम भी काफी हिट हुआ. साल 1992 की बात है वो अपनी चौथी एल्बम की तैयारी कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन उनके एक करीबी उनसे मिलने के लिए आए. मेरी एक कंपोजिशन है, अगर तुमको अच्छा लगे तो अपनी एल्बम के लिए रख लो. अली ने सुना और उन्हें वह काफी पसंद आया. साल 1993 में उन्होंने अपनी एल्बम रिलीज की, जिसका नाम था ‘संदेशा’. उन्हें जो कंपोजिशन गिफ्ट में मिली थी, वो थी ‘पुरानी जींस और गिटार…’ इस गाने ने भारत में धूम मचा दी थी.

बेटे की मौत से टूट गया था सिंगरभारत में वो बड़े पॉप स्टार बन गए थे. कुछ सालों तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर वक्त पलट गया. एक दर्दनाक हादसे ने उन्हें तबाह कर दिया. साल 2006 में उनकी शादी सबीका नाम की लड़की से हुई. दोनों खुशी-खुशी जी रहे थे. शादी के 3 साल बाद सबीका मां बनने वाली थीं. शुरु के महीनों में सब ठीक थी, लेकिन 5वें महीने डॉक्टर्स ने उन्हें कॉम्लिकेशन्स बताते हुए अबॉर्शन की सलाह दी. हालांकि दोनों ने बच्चे को संसार में लाने का फैसला किया. बेटे ने दुनिया में कदम रखा. सब बहुत खुश थे, लेकिन 24 घंटे के बाद ही बेटे की मौत हो गई. इस खबर ने उन्हें और उनकी पत्नी को तोड़ दिया था. वह डिप्रेशन में आ गए. उन्होंने करियर के पीक पर संगीत छोड़ने का ऐलान कर दिया था. सालों बाद जब बेटे के गम से होश संभाला तो फिर गायकी शुरू की, लेकिन पाकिस्तान में उन्हें वो प्यार नहीं मिला, जिसके बाद वह देश छोड़ अमेरिका चले गए.

अब परिवार संग अमेरिका में रहते हैं अली हैदरदोबारा कई गानें गाए, लेकिन फिर वो खोई पहचान नहीं पा सके. इन दिनों वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ अमेरिका में ही रहते हैं और एफएम में कुच शोज करते हैं. 90 का ये सितारा अब गुमनाम हो चुका है.

.

Tags: Entertainment Special, Singer

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 15:30 IST
अधिक पढ़ें