6 Years Of Dear Zindagi : रिलेशनशिप में कंफ्यूज आलिया भट्ट को मिली थी शाहरुख खान की मदद, मस्त है ‘डियर जिंदगी’
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘डियर जिंदगी’ (Dear Zindagi) के 6 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ी तमाम यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म में एक सायकॉलोजिस्ट की भूमिका निभाई थी.
मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पिछले कुछ बरसों में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया. आलिया ने 6 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म ‘डियर जिंदगी’ (Dear Zindagi) में काम किया था,जिसमें युवाओं को होने वाली परेशानियों से रुबरु करवाया था. आलिया इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और अपनी बेटी के नाम को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है. बावजूद इसके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ की गई फिल्म की यादों को ताजा करना नहीं भूलीं. गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में आलिया के किरदार कायारा को एक दो बार नहीं बल्कि 3 बार प्यार होता है.

25 नवंबर 2016 को रिलीज हुई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिससे युवा अक्सर जूझते रहते हैं. दरअसल, जवानी की दहलीज पर कदम रख रहे अधिकतर युवाओं को लगता है कि दुनिया उनके कदमों में है. कई बार अपने सपनों की मंजिल तक पहुंचने के दौरान, अपने रिलेशनशिप को लेकर उलझ जाते हैं और तनावग्रस्त हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी से गौरी शिंदे ने ‘डियर जिंदगी’ में रुबरू करवाई थी.
जिंदगी को समझने का नजरिया ‘डियर जिंदगी’
गौरी शिंदे ने फिल्म की कहानी को डायरेक्ट ही नहीं किया था बल्कि लिखा भी था. फिल्म की कहानी एक लड़की कायारा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे तीन बार प्यार होता है और तीनों बार प्यार के अलग-अलग नजरिए से वाकिफ होती है. अपने रिलेशनशिप और करियर में असफल होने पर कायरा अनिद्रा की शिकार हो जाती है. वह एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर जहांगीर खान यानी शाहरुख खान से मिलती है, जो उसका अलग ढंग से इलाज करवाते हैं और जिदंगी की सीख भी देते हैं.
आलिया भट्ट को मिली थी सीख
‘डियर जिंदगी’ में आलिया भट्ट एक सिनेमैटोग्राफर की भूमिका निभाई थी जो एक फिल्म बनाना चाहती है. अपने करियर को लेकर फोकस्ड है लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज. दो बार ब्रेकअप होने से परेशान कायरा गोवा में शूट करने के लिए जाती हैं, जहां उसकी मुलाकात एक मेंटल हेल्थ और अवेयरनेस सेमिनार में डॉक्टर जग्स उर्फ जहांगीर से होती है. जहांगीर एक सायकोलॉजिस्ट हैं और उनकी थेरेपी से काफी सुधार होता है. फिर इसी बीच एक म्यूजिशियन अली जफर से मुलाकात होती है. आलिया भट्ट ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जिंदगी में रिस्क लेना बहुत जरूरी है. एक आर्टिस्ट के तौर पर आप जब तक कोई काम करते नहीं, तब तक आपको पता नहीं चल पाता कि आप किस काबिल हैं. रिस्क लेने का कोई सेंस नहीं होता है बस लेना पड़ता है. आलिया को ये सलाह शाहरुख खान ने दी थी.
‘डियर जिंदगी’ की यादों को आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया
‘डियर जिंदगी’ फिल्म को गौरी शिंदे, गौरी खान, करण जौहर और आर बाल्कि ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म 46 करोड़ की लागत से बनी थी. फिल्म ने सिनेमाघरों में औसत प्रदर्शन किया था. ‘डियर जिंदगी’ के 6 साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने एक क्लिप इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग के समय शाहरुख के साथ समंदर के किनारे नजर आ रही हैं.
(फोटो साभार: aliaabhatt/Instagram)
‘डियर जिंदगी’ फिल्म में आलिया भट्ट-शाहरुख खान के अलावा कुणाल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदी, अली जाफर और इरा दूबे जैसे दिग्गज कलाकार भी थें.

