डेविड वॉर्नर ने 23 साल की श्रीलीला संग किया धांसू डांस, नितिन ने क्रिकेटर को सिखाया हुक स्टेप्स, वीडियो वायरल
David Warner Sreeleela Dance Video: श्रीलीला और नितिन की फिल्म 'रॉबिनहुड' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें डेविड वॉर्नर का कूल लुक दिखा. वॉर्नर ने इवेंट में डांस किया और फैंस ने उनकी तारीफ की. फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी.
मुंबई. श्रीलीला और नितिन स्टारर मच अवेटेड और मेगाबजट फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर ग्रैंड इवेंट में लॉन्च हुआ. ट्रेलर के आखिरी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का कूल और एलिगेंट लुक देखने को मिला. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और इससे जुड़े लोगों के साथ डेविड वॉर्नर भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने खूब एन्जॉय किया. मेकर्स ने डेविड की मस्ती वाले वीडियोज और फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इन में एक वीडियो में डेविड को नितिन और श्रीलीला के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.

क्रिकेटर डेविड वॉर्नर तेलुगू डेब्यू ‘रॉबिनहुड’ का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने नितिन और श्रीलीला समेत पूरी स्टार कास्ट के साथ ‘रॉबिनहुड’ के एक गाने पर भी डांस किया इतना ही नहीं, ‘रॉबिनहुड’ के कलाकारों ने मंच पर एक साथ नृत्य करते हुए वार्नर को अपनी फिल्म के ‘आधी धा सरप्रिसु’ गाने का हुक स्टेप भी सिखाया.
‘रॉबिनहुड’ इवेंट में क्रिकेटर मुस्कुराते हुए नज़र आए. इस खास मौके पर निर्माताओं ने एक ऑडियो-विजुअल चलाया, जिसमें पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर के योगदान को दिखाया गया. मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “रॉबिनहुड के स्टार्स नितिन, श्रीलीला, डेविड वॉर्नर, केतिका शर्मा रॉबिनहुड के ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट में ट्रेडिंग चार्टबस्टर अधिधा सरप्रिजु पर डांस करते हुए. “
डेविड वॉर्नर और श्रीलीला के डांस की तारीफ
डेविड वॉर्नर के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने आगे लिखा, “वी मिस यू डेविड भाई.” फैंस इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “चीयर गर्ल प्लस बेट्समैन= आईपीएल कॉम्बिनेशन.” कई लोग फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह फिल्म 28 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
