Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

एक्ट्रेस को मात देती हैं साउथ के इस स्टार की पत्नी, जीती हैं शानों-शौकत भरी जिंदगी, स्टाइल देख नहीं होगा यकीन

Written by:
Last Updated:

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा (Ram Charan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने पिता की तरह वह भी अपने करियर में हिट साबित हुए हैं. रामचरण एक सफल एक्टर ही नहीं ब्लकि एक निर्माता, निर्देशक के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी भी खूबसूरती में टॉप एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. एक्टर की पत्नी शानो-शौकत भरी जिंदगी जी रही हैं. 

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

नई दिल्ली. साउथ के जाने माने स्टार रामचरण तेजा (RamCharan Teja) सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. अकेले एक्टर ही ही उनकी पत्नी भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी बला की खूबसूरती हैं. एक्टिंग से उपासना कामिनेनी भले ही दूर हों लेकिन वह अपने पति के साथ-साथ चर्चाओं में छाई रहती है. आइए जानते हैं उपासन की जिदंगी से जुड़ी कुछ खास बातें. राम चरण की पार्टनर उपासना कामिनेनी कौन है और वह क्या करती हैं?

एक्ट्रेस को मात देती हैं साउथ के इस स्टार की पत्नी, स्टाइल देख नहीं होगा यकीन
रामचरण और पत्नी उपासना स्कूल के फ्रेंड हैं. फोटो साभारInstagramupasanakaminenikonidela

रामचरण तेजा की पत्नी उपासना कामिनेनी अपने लुक्स और अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बात अगर उपासना के करियर की करें तो वह अपोलो लाइफ की वाइस चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन के एडिटर इन चीफ भी मानी जाती हैं. उपासना कामिनेनी रामचरण की पत्नी और चिरंजीवी की बहू भी हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कम्युनिटी में योगदान करने के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

मनोज बाजपेयी की ‘बंदा’ रिलीज को तैयार, निर्देशक बोले, ‘OTT ने नए एक्टर्स के लिए एकोसिस्टम बना दिया है’

यूं मिले थे रामचरण और उपासना
रामचरण और उपासना स्कूल के फ्रेंड्स हैं. दोनों 9वी क्लास से एक साथ पढ़ते आए हैं. दोनों ने साथ में ही कॉलेज की पढ़ाई भी कंप्लीट की. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन दोनों ने अपनी दोस्ती को एक नया रूप देने के लिए काफी वक्त लिया था. दरअसल, जब रामचरण विदेश अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए तभी उन्हें उपासना के प्यार का अहसास हुआ और वही उपासना भी रामचरण के प्यार में थीं इसके दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए.

इस परिवार से रखती हैं ताल्लुक
उपासना कामिनेनी एक बिजनेसमैन की बेटी हैं, जो हेल्थ केयर बिजनेस से जुड़े हैं. उनके दादाजी का नाम डॉ प्रताप सी. रेड्डी है जोकि अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन है. उपासना भी अपोलो चैरिटी और बी पॉजिटिव मैगजीन की वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनकी मां का नाम शोभाना कामिनेनी है. उपासना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, क्योंकि वह रामचरण की पत्नी होने के साथ-साथ खुद की भी एक जानी मानी हस्ती हैं. एक्टिंग की दुनिया से नहीं होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है. खूबसूरती और स्टाइल में भी वह कई एक्ट्रेस को मात देता हैं.

बता दें कि उपासना की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग हैं. उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और आए दिन उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं. वह अपने पति राम चरण की ही तरह लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना की नेटवर्थ करीब 300 करोड रुपए है.


न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
एक्ट्रेस को मात देती हैं साउथ के इस स्टार की पत्नी, स्टाइल देख नहीं होगा यकीन
और पढ़ें

फोटो

क्लैट 2026 के लिए बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, अब इस डेट तक भरें फॉर्म

ICAI CA रिजल्ट कल कितने बजे जारी होगा? सिर्फ यहां मिलेगा हर अपडेट

देहरादून ट्रेनिंग और नौकरी एक साथ..., रामपुर के युवाओं के लिए बेहतरीन ऑफर

5 साल की उम्र में छूटा माता-पिता का साथ, दादी की खातिर बनीं IPS अफसर

और देखें

ताज़ा समाचार

रश्मिका मंदाना की दीपिका से तुलना, तारीफ में बोले डायरेक्टर-'लगातार 12 घंटे..'

'शकल से 40 और दिमाग से 120', शाहरुख खान के बर्थडे पर बोले अक्षय कुमार

महेश बाबू ने बिगाड़ा राजामौली का खेल, प्रियंका ने भी हीरो को दी 'चेतावनी'

'मैडम जी को शांत रखिए आप तो...', अमिताभ बच्चन ने किया अटपटा-सा पोस्ट

मां अमृता सिंह संग छुट्टियां मना रहीं सारा अली खान, PICS पर आया फैंस का दिल

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल