एक्ट्रेस को मात देती हैं साउथ के इस स्टार की पत्नी, जीती हैं शानों-शौकत भरी जिंदगी, स्टाइल देख नहीं होगा यकीन
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा (Ram Charan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने पिता की तरह वह भी अपने करियर में हिट साबित हुए हैं. रामचरण एक सफल एक्टर ही नहीं ब्लकि एक निर्माता, निर्देशक के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी भी खूबसूरती में टॉप एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. एक्टर की पत्नी शानो-शौकत भरी जिंदगी जी रही हैं.
नई दिल्ली. साउथ के जाने माने स्टार रामचरण तेजा (RamCharan Teja) सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. अकेले एक्टर ही ही उनकी पत्नी भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी बला की खूबसूरती हैं. एक्टिंग से उपासना कामिनेनी भले ही दूर हों लेकिन वह अपने पति के साथ-साथ चर्चाओं में छाई रहती है. आइए जानते हैं उपासन की जिदंगी से जुड़ी कुछ खास बातें. राम चरण की पार्टनर उपासना कामिनेनी कौन है और वह क्या करती हैं?

रामचरण तेजा की पत्नी उपासना कामिनेनी अपने लुक्स और अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बात अगर उपासना के करियर की करें तो वह अपोलो लाइफ की वाइस चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन के एडिटर इन चीफ भी मानी जाती हैं. उपासना कामिनेनी रामचरण की पत्नी और चिरंजीवी की बहू भी हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कम्युनिटी में योगदान करने के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
यूं मिले थे रामचरण और उपासना
रामचरण और उपासना स्कूल के फ्रेंड्स हैं. दोनों 9वी क्लास से एक साथ पढ़ते आए हैं. दोनों ने साथ में ही कॉलेज की पढ़ाई भी कंप्लीट की. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन दोनों ने अपनी दोस्ती को एक नया रूप देने के लिए काफी वक्त लिया था. दरअसल, जब रामचरण विदेश अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए तभी उन्हें उपासना के प्यार का अहसास हुआ और वही उपासना भी रामचरण के प्यार में थीं इसके दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए.
इस परिवार से रखती हैं ताल्लुक
उपासना कामिनेनी एक बिजनेसमैन की बेटी हैं, जो हेल्थ केयर बिजनेस से जुड़े हैं. उनके दादाजी का नाम डॉ प्रताप सी. रेड्डी है जोकि अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन है. उपासना भी अपोलो चैरिटी और बी पॉजिटिव मैगजीन की वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनकी मां का नाम शोभाना कामिनेनी है. उपासना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, क्योंकि वह रामचरण की पत्नी होने के साथ-साथ खुद की भी एक जानी मानी हस्ती हैं. एक्टिंग की दुनिया से नहीं होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है. खूबसूरती और स्टाइल में भी वह कई एक्ट्रेस को मात देता हैं.
बता दें कि उपासना की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग हैं. उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और आए दिन उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं. वह अपने पति राम चरण की ही तरह लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना की नेटवर्थ करीब 300 करोड रुपए है.


