BIGG BOSS 12 DAY 23 : दीपक ने दी सौरभ को गाली, कैप्टेंसी टास्क में सुरभि हुईं आक्रामक
सुरभि की इस हरकत पर करनवीर बोहरा और श्रीसंत भी टास्क को बॉयकॉट करने का फैसला लेते हुए दिखाई देंगे.
बिग बॉस 12 में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने की बात कहकर अनूप जलोटा को एलिमिनेट किए जाने की बात कहकर सबको चौंका दिया. लेकिन जैसा कि हमने आपको बता दिया था कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि शो के मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. लेकिन अनूप की खास नजरें उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन पर होंगी.

वहीं आज घर में टास्क की आड़ में सुरभि राणा, श्रृष्टि रोड के बाल नोच लेंगी जिसके बाद घर में बवाल हो जाएगा. सुरभि राणा का वायलेंट रूप देख कर घरवाले नाराज हो जाएंगे. यहां तक कि सुरभि की इस हरकत पर करनवीर बोहरा और श्रीसंत भी टास्क को बॉयकॉट करने का फैसला लेते हुए दिखाई देंगे.
Bigg Boss 12 : सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है नेहा पेंडसे का ये पोल डांस
इसके अलावा आज घर में सौरभ और दीपक के बीच बहुत ही बुरी तरह से बहस होती नज़र आएगी. ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि बात गाली गलौच तक पहुंच जाती है. दीपक, सौरभ को गाली दे देते हैं जिसके बाद दोनों में भयंकर लड़ाई छिड़ जाती है. बिग बॉस के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से आज के शो में होने वाली इस बहस का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है.
Bigg Boss 12: सलमान खान को बिग बॉस ने किया निष्कासित, भाईजान ने दिया ये जवाब


