लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

कॉमेडियन को मुश्किल में याद आया 'द कपिल शर्मा शो', विवाद भुला काम करने की जताई इच्छा; जल्द करेंगे वापसी

कॉमेडियन को मुश्किल में याद आया 'द कपिल शर्मा शो', विवाद भुला काम करने की जताई इच्छा; जल्द करेंगे वापसी

Krushna Abhishek to Comeback In The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एंट्री हो सकती है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कबूला कि वह कॉमेडी शो और अपने साथियों को काफी मिस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के साथ विवाद को खारिज कर दिया. इसके उलट उनकी खूब तारीफ की. कॉमेडियन कृष्णा ने कपिल शर्मा को मेहनती इंसान बताया.

कुछ कॉमेडियंस ने 'द कपिल शर्मा शो' का साथ छोड़ दिया था. (फोटो साभार: Instagram@kapilsharma)

कुछ कॉमेडियंस ने 'द कपिल शर्मा शो' का साथ छोड़ दिया था. (फोटो साभार: Instagram@kapilsharma)

नई दिल्ली: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का पहला सीजन 2016 में प्रसारित हुआ था, तब से नए-पुराने कॉमेडियन का शो में आना-जाना लगा रहा, हालांकि डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर और दादी उर्फ अली असगर ने शो में वापसी नहीं की, जिन्हें दर्शकों ने काफी मिस किया. सपना बनकर हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक भी शो से कुछ वक्त के लिए दूर हैं, जिन्हें ‘बिग बज’ से कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिली. उन्होंने अब ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी वापसी को लेकर बात की है.

कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ और उसकी टीम की याद आ रही है और वे शो में जल्द वापसी करेंगे. एक्टर ने खुलासा किया कि जब वे शो से जुड़ने जा रहे थे, तब कई लोगों ने उन्हें चेताया था कि कपिल शर्मा पहले जैसे नहीं रहे. लोग उन्हें कपिल शर्मा के साथ काम न करने की सलाह देते, लेकिन कृष्णा ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए कपिल शर्मा के साथ काम किया और लोकप्रिय हुए. वे कहते हैं, ‘कपिल बहुत मेहनत करते हैं. वे लोगों को हंसाने के लिए कुछ-न-कुछ नया करने की कोशिश करते हैं.’

कृष्णा अभिषेक ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया कि कपिल शर्मा से उनके मतभेद हैं. एक्टर ने कपिल के साथ काम करने की अच्छा जताते हुए कहा, ‘हम जल्द ही साथ नजर आएंगे.’ कृष्णा, कपिल का काफी सम्मान करते हैं. बता दें कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ने अपने सफर की शुरुआत ‘कॉमेडी सर्कस’ से की थी.

(फोटो साभार: Instagram@team.kapilsharma)

एक्टर ने आगे बताया, ‘हमने एक-दूसरे का करीब 4 साल तक ध्यान रखा. हम जानते हैं कि लॉकडाउन में काम के दौरान हमने किन हालातों का सामना किया था. कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ समस्या थी, पर कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी.’ दर्शक फिर से कृष्णा को शो में सपना ब्यूटी पार्लर की जिम्मेदारी संभालते हुए देखने के लिए बेताब हैं. लोग मशहूर गुलाटी के रोल में सुनील ग्रोवर को भी देखना चाहते हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा का झगड़ा काफी विवादों में रहा था.

39 साल के कृष्णा अभिषेक ‘नच बलिए 3’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने ‘ओएमजी! यह मेरा इंडिया’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शोज को होस्ट किया है. उनकी पत्नी कश्मीरा शाह बॉलीवुड की मशहूर शख्सियत हैं. कपल आज दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Kapil sharma, Krushna Abhishek, The Kapil Sharma Show

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 23:30 IST