लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

'यहां हिंदी गाने प्रतिबंधित हैं', पश्चिम बंगाल में गायिका का Live Show में अपमान

'यहां हिंदी गाने प्रतिबंधित हैं', पश्चिम बंगाल में गायिका का Live Show में अपमान

Banipur Lok Utsav 2023: बानीपुर लोक महोत्सव में सोहिनी सोहा ने एक हिंदी गीत के सुर छेड़ दिए, तभी एक आयोजक ने माइक्रोफोन उठाया और अचानक कहा, 'यह बानीपुर मेला है. बानीपुर उत्सव और संस्कृति को खराब करने की कोशिश न करें. यहां हिंदी गाने प्रतिबंधित हैं.'

  • Local18 
  • Last Updated :
बानीपुर लोक महोत्सव में हिंदी गाने को लेकर विवाद

बानीपुर लोक महोत्सव में हिंदी गाने को लेकर विवाद

अशोक नगरः पश्चिम बंगाल के दूसरे सबसे बड़े लोक उत्सव बानीपुर लोक महोत्सव में एक महिला गायिका को मंच पर अपमानित करने का मामला सामने आया है. इस गायिका ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान एक हिंदी गाने की प्रस्तुति दी थी. इस बात पर बवाल हो गया और आयोजकों ने उनको बीच में ही हिंदी गाने से रोक दिया था. बाद में इस गायिका ने शो अधूरा छोड़ दिया.

बानीपुर लोक महोत्सव के आठवें दिन सोहिनी सोहा की प्रस्तुति थी. उन्होंने अपने गीतों से समां बांधा था और श्रोता उनकी सुरीली आवाज में झूम रहे थे. सोहिनी ने एक हिंदी गीत के सुर छेड़ दिए, तभी एक आयोजक ने माइक्रोफोन उठाया और अचानक कहा, ‘यह बानीपुर मेला है. बानीपुर उत्सव और संस्कृति को खराब करने की कोशिश न करें. यहां हिंदी गाने प्रतिबंधित हैं.’

सोहिनी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई गाना नहीं गाया है, जिससे बानीपुर की परंपरा खराब हो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक कलाकार प्रदर्शन केदौरान गलती करता है, तो बताने का एक तरीका होता है. यह सार्वजनिक रूप से नहीं कहा जाना चाहिए. हालांकि, अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगती हूं।’

हालांकि, दावा किया जा रहा है कि कलाकार को प्रस्तुति देने के पहले इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी. ऐसे में यह सब देख मंच के सामने मौजूद हजारों दर्शक हैरान रह गए. बाद में सोहिनी सोहा ने मंच छोड़ दिया.

उत्तर 24 परगना में आयोजित होने वाले इस लोक उत्सव में हर दिन हजारों लोग जुटते हैं. एक दिन पहले ही यहां स्थानीय विधायक ने भी लोक गीतों की प्रस्तुति दी थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था. संस्कृति को सहेजने वाले इस उत्सव पर इस तरह के विवाद ने दाग लगा दिया है. आयोजकों के इस तरह के व्यवहार से हर कोई हैरान है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bollywood news, West bengal news

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 14:22 IST