गुरुग्राम. हरियाणा गुरुग्राम में लगातार फर्जी कॉल सेंटर सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस एक के बाद एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने अवैध रूप से चल रहे एक और फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर से विदेशों में बैठे लोगों के साथ ठगी की जाती थी.
कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग अमेजॉन, एप्पल, फ्लिपकार्ट और ई-बे में गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर ठगी करते थे. फर्जी कॉल सेंटर में $10 से लेकर $200 तक देने का झांसा दिया जाता था और ठगी की जाती थी और लोगों को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते थे.
प्रियांशु धवन , एसीपी क्राइम ने बताया कि गुरुग्राम के डीएलएफ इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. इसकी शिकायत पुलिस को मिली और साइबर क्राइम टीम के साथ पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 6 युवक और 6 युवतियाँ शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 फोन 6 लैपटॉप और 92 हजार रुपए मौके से नगद बरामद की है. आरोपियों की तरफ से एक फर्जी कॉल सेंटर वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर भी काम किया जा रहा था. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रहे हैं. इसके अलावा, ये भी जाँच की जा रही है कि इस पूरे खेल में कितने लोग जुड़े और कितने लोगों को ये चूना लगा चुके हैं.
इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल के कोच का बेटा नहर में डूबा, 24 घंटे से तलाश
फरीदाबाद से किडनैप, नैनीताल से मिला शव, अपहरण के 15 दिन बाद कारोबारी की हत्या
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज, कई घायल, NH फिर होगा जाम, आज क्या होगा ऐलान?
दिल्ली पुलिस के नाम पर जेब खाली कर रहे स्कैमर, बातों में फंसकर लुट रहे लोग
.
Tags: Fake Call, Haryana police