ज्योति मल्होत्रा की हो गई शादी? दो जासूसों से संबंध! दानिश को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया एक-एक सच
Jyoti Malhotra Youtuber News: कथित पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की शादी को लेकर हिसार पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पहली बार प्रेस नोट जारी किया है.
चंडीगढ़ः कथित तौर पर पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा कि गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की हिसार पुलिस ने पहली बार प्रेस नोट जारी किया है. पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जानकारी दी है और सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों का भी खंडन किया है. हिसार पुलिस ने सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा की शादी को लेकर चल रही खबरों का भी खंडन किया है. इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि क्या ज्योति मल्होत्रा और पकड़े गए बाकि के जासूसों का पहले भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स से कोई संबन्ध रहा है? साथ ही यह सवाल किया जा रहा है कि क्या पाकिस्तानी हाई कमीशन में काम करने वाला दानिश पहले से जासूसी के रैकेट में शामिल था?

पकड़े गए थे दो जासूस
असल मे ये सवाल इसलिए उठ रहे है क्योंकि जनवरी से मार्च के महीने में गिरफ्तार किए गए दो जासूस, जिसमें से एक पाकिस्तानी एजेंसी का एजेंट भी है. इनके खिलाफ मई महीने में चार्जशीट दाखिल की गई है. जब आईबी को जनवरी से मार्च के महीने में अंसारुल मिया अंसारी पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स और अखलाक आजम नाम के दो लोगों के बारे में जानकारी मिली कि ये खुफिया जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं. इनसे आईबी ने पूछताछ कि फिर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईबी की पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मई में इनके खिलाफ स्पेशल सेल चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. पूछताछ में इन्होंने दावा किया था कि ये सेना से जुड़ी कुछ जानकारियां पाकिस्तान भेजते थे. इनके मोबाइल फोन को सीज किया गया था. अंसारी नेपाल का रहने वाला है. पहले नेपाल फिर कुछ सालों के लिए इसने क़तर में टैक्सी ड्राइवर का काम किया, उसी समय ये ISI एजेंट्स के सम्पर्क में आया. दोनों को अलग-अलग टास्क दिए गए थे.
IB को मिल गया था इनपुट
अंसारुल मिया अंसारी को आर्म्ड फोर्स से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने का टास्क दिया गया था. आईबी को इनपुट मिला था कि ISI ने नेपाल के रास्ते अपने एक ऑपरेटिव को दिल्ली भेजने का प्लान किया है, जो आर्म्ड फोर्स के बारे में जानकारियां इकट्ठा करने आ रहा है. इनपुट डेवलप किए गए और इंतजार किया गया, फरवरी में ये नेपाल के रास्ते दिल्ली आया, इसपर पहले से ही नजर थी. इसको 15 फरवरी को अरेस्ट कर लिया गया. अखलाक आजम रांची का रहने वाला है, जो अंसारुल को भारत मे मदद कर रहा था, इसको भी बाद में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.
किसी से किसी का कोई कनेक्शन नहीं
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में किसी तरह के टेरर अटैक की बात अब तक इनसे पूछताछ में सामने नहीं आई थी. पहलगाम वाला अटैक हो या हाल में जासूसी कांड का खुलासा ये लोग मार्च से तिहाड़ जेल में हाई रिस्क वार्ड में बन्द हैं, जिनपर 24 घन्टे नजर रखी जाती है. पाकिस्तानी हाईकमीशन मे काम करने वाले दानिश से और ज्योति मल्होत्रा और हाल में गिरफ्तार जासूसों से कोई कनेक्शन और कॉन्टेक्ट नही पाया गया है. फिलहाल दोनों तिहाड़ जेल में बन्द हैं. इस मामले में हाल ही में मई में चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसपर जल्द संज्ञान लिया जाएगा. चार्जशीट पर संज्ञान के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं.
ज्योति-दानिश की शादी की कोई जानकारी नहीं
पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आरोपी (ज्योति मल्होत्रा) का किसी पीआईओ के साथ शादी, धर्म परिवर्तन आदि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी यानी कि ज्योति मल्होत्रा निश्चित ही यह जानते हुए की कुछ लोग PIOs हैं, उनके संपर्क में थी. लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया, जिससे यह कहा सके कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था.

